रांची, 26 सितंबर . Jharkhand के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम सेल ने एक सनसनीखेज ऑनलाइन फ्रॉड का खुलासा किया है.
देवघर में रहने वाला एक 19 वर्षीय युवक “कैंटीलॉन” नामक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए देश भर के निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा था. सीआईडी ने उसे Friday को देवघर शहर में गिरफ्तार किया है. सीआईडी उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
आरोपी की पहचान यशवर्धन कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के गयाजी का रहने वाला है और इन दिनों देवघर में रह रहा था. उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में First Information Report दर्ज है.
Police ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, ठगी से जुड़ी चैट और बैंक खाता विवरण बरामद किया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित की शिकायत पर 23 अगस्त 2025 को First Information Report दर्ज करने के बाद सीआईडी ने तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू की.
आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सऐप चैट पर कैंटीलोन नामक ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने का लालच दिया गया. ऐप पर नकली प्रॉफिट दिखाकर पीड़ित को यकीन दिलाया गया कि उसे मोटा रिटर्न मिलेगा. इस झांसे में आकर उसने करीब 44 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. गृह मंत्रालय के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, आरोपी के बैंक खाते में झांसा देकर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराने की 46 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.
इनमें तेलंगाना (04), उत्तराखंड (01), Jharkhand (01), छत्तीसगढ़ (02), पश्चिम बंगाल (01), तमिलनाडु (04), Rajasthan (01), Madhya Pradesh (01), Maharashtra (04), कर्नाटक (08), केरल (01), Himachal Pradesh (01), Gujarat (06), दिल्ली (02), बिहार (02), आंध्र प्रदेश (02) और उत्तर प्रदेश (05) की शिकायतें शामिल हैं.
सीआईडी का कहना है कि गिरफ्तार युवक महज इस नेटवर्क की एक कड़ी है. Police उससे लगातार पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके पीछे कौन-सा गैंग सक्रिय है.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क