Next Story
Newszop

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने 'संडे ऑन साइकिल' में स्वदेशी खेल सामग्री का समर्थन किया

Send Push

New Delhi, 7 सितंबर . केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने Sunday को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसकी थीम ‘गर्व से स्वदेशी’ थी. इस मौके पर मांडविया ने स्वदेशी खेल उपकरण, जिम वियर और जूतों के अलग-अलग स्टॉल का दौरा किया और भारतीय निर्माताओं के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सराहना की.

मनसुख मांडविया ने पत्रकारों से कहा, “हमारा घरेलू खेल उद्योग फिटनेस और खेलों को किफायती और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने जीएसटी कम कर दी है. स्पोर्ट्स गुड्स से जुड़े सभी व्यापारियों ने पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. पहले स्वदेशी जूते 2,000 रुपए में मिलते थे. अब जीएसटी 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह गई है. ऐसे में इनकी कीमत 1,650 रुपए रह गई है. अब खिलाड़ियों को कम कीमत पर जूते मिल सकेंगे. उन्हें इसके लिए 350 रुपए कम चुकाने होंगे.”

उन्होंने कहा, “साइकिल पर भी जीएसटी 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह गई है. इसकी कीमत 1,500 रुपए कम हो गई है. साइकिल स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का उत्तम उदाहरण है. साइकिलिंग फिटनेस का मंत्र और ‘पॉल्युशन का सॉल्यूशन’ भी है.”

Union Minister का यह दौरा हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों की पृष्ठभूमि में हुआ है, जिसके तहत कई खेल वस्तुओं पर जीएसटी 18-12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. स्टॉल मालिकों और ब्रांड प्रतिनिधियों ने इस राहत के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि कम दरों से उपभोक्ताओं की लागत में उल्लेखनीय कमी आई है और बिक्री में वृद्धि हुई है.

स्वदेशी ब्रांड चलाने वाले एक व्यापारी ने कहा, “हमें खुशी है कि स्पोर्ट्स इंडिया के जरिए सरकार सपोर्ट कर रही है. जीएसटी कम होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. कीमतों में काफी कटौती होगी.”

फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले इस साप्ताहिक साइकिलिंग कार्यक्रम में एथलीट्स, फिटनेस प्रेमियों और आम जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

आरएसजी

Loving Newspoint? Download the app now