न्यूयॉर्क, 30 अगस्त . नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है. जोकोविच ने गैरवरीय ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन नॉरी को 6-4, 6-7(4), 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई.
38 साल के जोकोविच यूएस ओपन के अंतिम 16 में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले 1991 में जिमी कॉनर्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
जोकोविच ने मेजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हार्डकोर्ट जीत के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए अपनी 102वीं जीत दर्ज की. चार बार के यूएस ओपन चैंपियन ने नॉरी के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड 7-0 तक भी पहुंचाया.
जीत के बाद जोकोविच ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी मैच में आप बिना किसी नाटकीयता के सीधे सेटों में जीतना चाहते हैं और आसानी से जीत हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है. मेरी टीम चाहती है कि मैं कोर्ट पर संघर्ष करूं ताकि मैं मैच खेलने में कुछ और समय बिता सकूं. मैंने विंबलडन के बाद से कोई मैच नहीं खेला था.”
उन्होंने कहा, “मैं अभी भी कोर्ट पर अपनी लय और लय ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा हूं.”
पहले सेट में 5-4 की बढ़त लेने के बाद नोवाक जोकोविच को पीठ की समस्या महसूस हुई. सेट खत्म करने के लिए वापस लौटने से पहले उन्होंने इलाज के लिए कुछ देर के लिए कोर्ट छोड़ दिया. दूसरे सेट की शुरुआत उन्होंने ज्यादा सावधानीपूर्वक की. उनकी सर्विस की गति कम रही.
जोकोविच को एक कड़े टाईब्रेकर में संघर्ष करना पड़ा, जिसे नॉरी ने जीत लिया. तीसरे सेट में ब्रिटिश खिलाड़ी ने जल्दी ही अपनी सर्विस तोड़ दी, लेकिन जोकोविच ने लगातार तीन गेम जीतकर जवाब दिया. पूरी तरह से नियंत्रण हासिल करते हुए, जोकोविच ने तीसरे सेट को खत्म किया और चौथे सेट में दबदबा बनाते हुए जीत पक्की कर ली. जोकोविच का अगला मुकाबला जान-लेनार्ड स्ट्रफ के साथ होगा.
–
पीएके/एएस
You may also like
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा विधायक के भाई को पड़ा महंगा
Axar Patel को लग सकता है बड़ा झटका, IPL 2026 में छीनी जा सकती है Delhi Capitals की कप्तानी
भारत, चीन, रूस... क्या ट्रंप के टैरिफ को टक्कर दे पाएगी यह तिकड़ी? जानें अमेरिका के मुकाबले कितने मजबूत हैं ये तीनों देश
नारंगी सैन्य स्टेशन में 10 से 13 सितम्बर तक सेना भर्ती रैली
अरशद मदनी का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा : मंत्री पीयूष हाजरिका