बेंगलुरू, 29 अक्टूबर . कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की चौथी पुण्यतिथि पर Wednesday को Bengaluru के कांतीरवा स्टूडियो परिसर में उनकी समाधि पर हजारों फैंस श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
फैंस ने लोगों को खाना खिलाया और अपने प्रिय Actor की याद में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए. वहीं, कई फैंस ने नेत्रदान का संकल्प लिया.
Actor पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार, उनके बड़े भाई, Actor राघवेंद्र राजकुमार, Actor युवा राजकुमार और परिवार के अन्य सदस्यों ने समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
एक सूत्र ने बताया कि पुनीत के बड़े भाई और कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार भी अपने परिवार के साथ समाधि स्थल पर पहुंच सकते हैं.
उनकी समाधि को फूलों और अन्य सजावटी वस्तुओं से खूबसूरती से सजाया गया था. Tuesday आधी रात से ही राज्य भर से बड़ी संख्या में प्रशंसक यहां पहुंचने लगे थे. वे लंबी कतारों में खड़े होकर नम आंखों से अपने पसंदीदा सितारे को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे.
कई लोग उसी परिसर में बनी पुनीत के पिता, कन्नड़ फिल्म के Actor डॉ. राजकुमार की समाधि पर भी गए. फैंस इस दौरान पुनीत राजकुमार के कुछ लोकप्रिय गाने गाते नजर आए.
पुनीत राजकुमार को लोग प्यार से ‘अप्पू’ कहकर बुलाते थे. वह कन्नड़ फिल्म उद्योग के सबसे लोकप्रिय Actorओं में से एक थे. 17 मार्च, 1975 को जन्मे, पुनीत महान Actor डॉ. राजकुमार और पर्वतम्मा राजकुमार के सबसे छोटे बेटे थे. पुनीत ने बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत करते हुए ‘बेट्टाडा हूवु’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
उन्होंने मुख्य Actor के रूप में ‘अप्पू’ (2002) से शुरुआत की, जो एक बड़ी हिट रही. इसके बाद ही पुनीत को लोग प्यार से अप्पू कहकर बुलाने लगे थे. इसके बाद उन्होंने कई हिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया. वह फिल्मों के अलावा अपनी विनम्रता और परोपकार के लिए जाने जाते थे. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और नेत्रदान सहित विभिन्न धर्मार्थ कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दिया.
इसके साथ ही अपने फैंस को नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया. पुनीत के फैंस कर्नाटक ही नहीं दुनियाभर में मौजूद हैं. 29 अक्टूबर, 2021 को उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

दिल्ली की हवा में छाने लगी स्मॉग की मोटी परत, लोगों को होने लगी घुटन

Sheikh Hasina:बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना नहीं छोड़ेगी भारत, कहा -अभी कोई योजना नहीं

केरल : राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने टीवी रिपोर्टर और अधिकारियों को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

वाणिज्य मंत्री ने निर्यात परिषद और उद्योग संगठनों के साथ बैठक कर निर्यात बढ़ाने पर चर्चा की

मगध और शाहबाद से भर जाएगी एनडीए की झोली : दयाशंकर सिंह




