अगली ख़बर
Newszop

'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो…' साइबर क्राइम पर अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से की खास अपील

Send Push

Maharashtra, 3 अक्टूबर . Mumbai में साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 का शुभारंभ हुआ, जहां Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और Bollywood एक्टर अक्षय कुमार को देखा गया.

कार्यक्रम का आयोजन Maharashtra Police मुख्यालय में हुआ, जहां अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के साथ हुई साइबर क्राइम की घटना का जिक्र किया और देवेंद्र फडणवीस से विनती करते हुए कहा कि हर स्कूल में बच्चों को ‘साइबर’ को सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाए.

अक्षय कुमार ने कार्यक्रम में कहा, “मैं आपको उस घटना के बारे में बताना चाहता हूं जो कुछ महीनों पहले मेरे घर में घटी थी. मेरी बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी और उस गेम में कई लोग शामिल होते हैं जिन्हें हम नहीं जानते. वहां से मैसेज आता है, ‘बहुत अच्छा खेला, वेरी गुड,’ और फिर सवाल आता है कि ‘तुम कहां रहती हो?’ मेरी बेटी ने लोकेशन बता दी. फिर कुछ दिन सब कुछ नॉर्मल हो गया, और फिर मैसेज आता है…’मेल हो या फीमेल?’ मेरी बेटी उसका भी जवाब देती है. उसके बाद वो अचानक उससे अश्लील फोटोज की डिमांड करता है और मेरी बेटी इस बारे में मेरी पत्नी को बताती है.”

एक्टर आगे कहते हैं, “ये अच्छा हुआ कि मेरी बेटी ने अपनी मां से ये परेशानी शेयर की..लेकिन कुछ केस में ये नहीं हो पाता है. ये भी एक तरह का साइबर क्राइम है और ऐसे ही शुरुआत होती है… मैं Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से रिक्वेस्ट करता हूं, जैसे स्कूलों में बच्चे हिस्ट्री सीखते हैं, मैथ्स सीखते हैं..ऐसे ही बच्चों को साइबर के बारे में पढ़ाया जाए. डिजिटल वर्ल्ड की जानकारी के लिए बच्चों को ये जानना बहुत जरूरी है.”

बता दें कि अक्षय कुमार की बेटी नितारा 12 साल की हैं. एक्टर मीडिया की नजरों से अपनी बेटी को हमेशा बचाकर रखते हैं. एक्टर कभी-कभार ही social media पर अपनी बेटी के साथ फोटोज पोस्ट करते हैं और ज्यादातर फोटोज में बेटी का चेहरा छिपा ही होता है.

पीएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें