Patna, 13 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर तीखा हमला बोला है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Union Minister जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पोस्ट का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को उनकी हैसियत दिखाकर घुटनों पर लाने का काम किया है. भाजपा ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को भी बराबर का भाई बनाकर उसके बड़े भाई की भूमिका को खत्म कर दिया है.
उन्होंने कहा, “सबने देखा है कि कैसे भाजपा ने अपने सहयोगियों को कमजोर किया. जदयू, जो पहले बड़े भाई की भूमिका में थी, अब बराबरी की स्थिति में ला दी गई है. चुनाव के बाद भाजपा, जदयू को पूरी तरह खत्म करके बिहार में Chief Minister की कुर्सी हासिल कर लेगी. इस बार चुनाव में एक बात साफ है कि एनडीए की नैया डूबने वाली है.”
उन्होंने जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता अपने स्वाभिमान की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं. भाजपा ने अपने सहयोगियों को दबाव में रखकर गठबंधन की सियासत को अपने पक्ष में मोड़ लिया है.
इसके साथ ही, मृत्युंजय तिवारी ने लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुनवाई पर भी बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि लालू यादव को जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “चुनाव में तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है. इसलिए हमारे नेता को निशाना बनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को बिहार की जनता में देखने को मिल रही है और हम विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे.
वहीं, सीट बंटवारे को लेकर Union Minister जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के हालिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा, “सभी ने अपने विचार social media पर साझा किए हैं. यह स्वाभाविक है कि हर दल को लगता है कि उसे कुछ और सीटें मिलनी चाहिए थीं. लेकिन सीट बंटवारे का फैसला सभी दलों के बीच सहमति के बाद ही लिया गया है.”
–
एकेएस/डीएसएस
You may also like
मणिपुर में सड़क हादसे कम करने के लिए सभी विभागों का समन्वय जरूरी: अनुराग बाजपेयी
उच्च न्यायालय ने ग्राम सभा भूमि के अतिक्रमण पर राज्यव्यापी कार्रवाई का दिया आदेश
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक रोक
दिल्ली दंगा मामला: बिहार में चुनाव लड़ने के लिए शरजील इमाम ने मांगी अंतरिम जमानत
किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे` आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश