Patna, 7 नवंबर . जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने Friday को विश्वास जताया कि 14 तारीख यानी की नतीजे के दिन बिहार में बदलाव देखने को मिलेगा.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह बदलाव विकास के पक्ष में है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में विकास हो और विकास से संबंधित किसी भी काम को लेकर कोई समझौता नहीं हो. अगर किसी भी प्रकार का समझौता देखने को मिलेगा, तो हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर पाएंगे.
साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार में नतीजे के ऐलान के बाद जो भी पार्टी प्रदेश में विकास से संबंधित काम को लेकर गंभीर रहेगी, हम उसका साथ देंगे.
इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप एनडीए के साथ जाएंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम उस दल का साथ देंगे, जो प्रदेश में विकास की बात करेगा और जिसे बहुमत मिला होगा. चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद हम यह देखेंगे कि प्रदेश के विकास को लेकर कौन-सा Political दल गंभीर है. जिसके अंदर मुझे गंभीरता नजर आएगी, निश्चित तौर पर हम उनके साथ जाएंगे.
इससे पहले, तेजप्रताप यादव ने अपने social media एक्स हैंडल पर लिखा था कि हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 18 जिलों में 121 सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार में 64.66 फीसद मतदान हुआ. अब बिहार में दूसरे चरण के तहत 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी.
–
एसएचके/एएस
You may also like

पाकिस्तान के F-16 विमानों पर परमाणु बम देखे... पूर्व अमेरिकी अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा, बोले- इंदिरा गांधी से हुई 'गलती'

बीएसएफ, आरपीएफ ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का सोना जब्त

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप दें : मुख्य सचिव सुधांश पंत

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम और चिकित्सा मंत्री खींवसर ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजस्थान के पूर्व विधायक गिरिराज मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं




