Haryana, 9 नवंबर . बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन राज्यों में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कर रहे हैं. दिल्ली से वृंदावन तक की यात्रा Sunday को फरीदाबाद में पहुंची. यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान बाबा बागेश्वर ने पदयात्रा का उद्देश्य बताते हुए हिंदुओं से जागने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जातिवाद से उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचना है.
बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात की और कहा, “हिंदुओं के संरक्षण के लिए, देश को धर्म, जाति और छुआछूत से मुक्त कराने के लिए हम तीन राज्यों दिल्ली, Haryana और उत्तर प्रदेश में पदयात्रा कर रहे हैं. अभी कुछ दिन Haryana में रुका जाएगा.”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि “हम चाहते हैं कि देश का हिंदू जाग जाए, देश सनातनियों का देश है और इस देश में किसी चीज को लेकर तनातनी नहीं है. इसके अलावा, हम लोगों को जातिवाद से उठाकर राष्ट्रवाद का महत्व बताते हुए जागरूक करना चाहते हैं. धर्म नहीं बचेगा तो देश नहीं बचेगा और देश नहीं बचेगा तो धर्म भी नहीं बचेगा. दोनों चीजें सबके लिए जरूरी हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि देश की सेना वेतन के लिए नहीं बल्कि वतन के लिए काम करती है, इसलिए आज मंच से हमने सेना के लिए डोनेशन की अपील की है.”
उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया कि एक हो जाएं, आज नहीं तो कभी नहीं.
पदयात्रा में शामिल एक दृष्टिबाधित अनुयायी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि धर्म और जाति की दीवार ने हिंदुओं को तोड़कर रख दिया है और ऐसे में वह सभी हिंदुओं को दोबारा जोड़ने के लिए पदयात्रा का हिस्सा बने हैं. उन्होंने बागेश्वर धाम का किस्सा शेयर कर बताया कि साल 2024 में सबके सामने बाबा की उम्र खुद को लगने की बात कह दी थी और बाबा बागेश्वर ने इस बात से खुश होकर अपना कुर्ता दे दिया था.
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025, 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलने वाली है. छत्तरपुर के कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई यात्रा वृंदावन तक जाएगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री social media पर पदयात्रा से जुड़ी झलकियां शेयर कर रहे हैं और लोगों से ज्यादा से ज्यादा पदयात्रा से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.
–
पीएस/वीसी
You may also like

उत्तराखंड स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने राज्य की उपलब्धियों को सराहा, अगले 25 वर्षों का रोडमैप पेश किया

SSC CHSL Admit Card 2025 OUT: जारी हुए एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने का सीधा लिंक

Dipesh Mhatre: कल्याण डोंबिवली में आया राजनीतिक भूचाल, दीपेश म्हात्रे BJP में शामिल, उद्धव-शिंदे गुट को बड़ा झटका

कोटा डबल मर्डर केस सुलझा: पैसों के लेन-देन में मां-बेटी की गला घोंटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज, ग्रैप पर सीएक्यूएम उप-समिति ने की समीक्षा




