गंगटोक, 16 अक्टूबर . सिटीजन एक्शन पार्टी (सिक्किम) की ड्राइवर्स काउंसिल ने Thursday को सिक्किम जिला न्यायालय के बाहर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया.
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-10 की तत्काल और स्थायी मरम्मत की मांग की गई. यह राजमार्ग सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली जीवनरेखा माना जाता है, लेकिन इसकी जर्जर हालत और बार-बार आने वाले व्यवधानों ने राज्य में परिवहन व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर गंभीर प्रभाव डाला है.
धरने के दौरान ड्राइवर्स काउंसिल के अध्यक्ष आशीष राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह विरोध किसी संस्था या प्राधिकारी के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्र Government से एक अपील है कि वह सीधे हस्तक्षेप करे और सुनिश्चित करे कि राजमार्ग की मरम्मत प्रभावी व दीर्घकालिक हो.
उन्होंने कहा कि सिक्किम को राज्य बने 50 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक राष्ट्रीय राजमार्ग का एक भी हिस्सा स्थायी रूप से अच्छी स्थिति में नहीं रहा है. हमारे पास मैदानी इलाकों से जुड़ने का केवल एक ही मार्ग है और वह अक्सर टूट जाता है. हम समझते हैं कि 2023 में आई आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है.
राय ने बताया कि राजमार्ग के बार-बार बंद होने से सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं, जिससे राज्य में चावल, सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है. दीपावली नजदीक आने के साथ सब्जियों और जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं क्योंकि वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. एनएचआईडीसीएल पिछले एक साल से मरम्मत कार्य कर रहा है, लेकिन परिणाम बेहद निराशाजनक हैं. करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद सड़क कुछ ही दिनों में फिर से खराब हो जाती है. हमारी बस यही मांग है कि केंद्र Government सीधे इस कार्य की निगरानी करे और एक स्थायी समाधान निकाले.”
धरने में शामिल प्रदर्शनकारियों ने एनएच-10 के सामरिक महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सिक्किम की सीमाएं चीन, नेपाल और भूटान से लगती हैं, ऐसे में यह राजमार्ग केवल परिवहन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. अगर सीमा पर कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो सबसे पहले हमारी कनेक्टिविटी प्रभावित होगी. इस राजमार्ग की दुरुस्ती और रखरखाव सिर्फ विकास का मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की अनिवार्यता है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Speed Post Service : अब 24 घंटे में पार्सल पहुंचेगा आपके घर, जाने कैसे
बिहार में इस बार जबरदस्त मुकाबला, एनडीए का पलड़ा भारी : बाबा रामदेव
NZ-W vs PAK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
EPFO New Rules 2025 : 2025 में PF निकालना हुआ आसान, पर ये नई शर्तें न जानी तो होगा नुकसान
पाकिस्तानी सेना अपने ही 'भस्मासुर' से असहमत, रिपोर्ट में खुलासा