Mumbai , 29 सितंबर . Mumbai की सांताक्रूज Police ने 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को 10 दिन बाद धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय पप्पू जगिल नायक के रूप में हुई. वह मूल रूप से Odisha के गंजम जिले का रहने वाला है और विले पार्ले में मजदूरी का काम करता था. आरोपी ने Police की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
आरोपी Mumbai के विले पार्ले में मजदूरी करता था. Police ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Police के मुताबिक, घटना 16 सितंबर की रात लगभग 9:20 बजे हुई थी. पीड़िता, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है, घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रही थी. उसी दौरान एक अज्ञात युवक अचानक उसके पीछे से आया, उसकी आंखों को हाथ से ढक दिया और उसे गलत तरीके से छूकर वहां से भाग गया.
इस वारदात से घबराई लड़की ने घर पहुंचकर तुरंत अपनी मां को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिवार ने नजदीकी Police स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की.
जांच के दौरान Police ने इलाके में लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी. साथ ही स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी गई. आखिरकार Police ने आरोपी को जुहू नेहरू नगर इलाके से पकड़ा. Police की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी पप्पू नायक विले पार्ले में मजदूरी का काम करता था और वहीं रह रहा था. वह मूल रूप से Odisha के गंजम जिले का निवासी है. फिलहाल आरोपी को Police हिरासत में लिया गया है और पोक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
–
पीएसके
You may also like
लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल
Bihar Police SI Recruitment 2025: Apply for 1,799 Positions
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का कार्यक्रम घोषित, 16 दिसंबर को चढ़ेगा झंडा
दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर` फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन