Patna, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद Political तापमान तेजी से बढ़ रहा है इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख के एक social media पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव Political और शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं.
चुनाव आयोग ने 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान की घोषणा की है. पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तंज भरा पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा, “छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह.” लालू के इस पोस्ट पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे Political रूप से अस्वस्थ हैं, राजनीति में नजरबंद हैं, लेकिन social media पर एक्टिव हैं. 24 नवंबर 2005 से वे नीतीश कुमार के तीर से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, और वे विचारों से भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम के पोस्ट और उन्हें तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. कुमार ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार के लिए निकलें.
-मैट्रिज के सर्वे पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “मैं कोई Political विचार नहीं रखता, लेकिन बिहार के हर गली-मोहल्ले में नीतीश कुमार और एनडीए का काम बोलता है. वैसे लोग जो राजनीति में संपत्ति अर्जित किए हैं, उसे जनता स्वीकार नहीं करती. एनडीए ही चुनाव में विजयी होगा.
जदयू को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयानों पर नीरज कुमार ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर एक Political पार्टी चला रहे हैं. अब वे एक Political ज्योतिषी बन गए हैं और उन्होंने एक नया व्यवसाय शुरू कर दिया है.
अब तक वे एक Political कार्यकर्ता थे और अब ज्योतिषी बन गए हैं. हमें उम्मीद है कि वे अपनी पार्टी द्वारा उतारे जा रहे उम्मीदवारों की संभावनाओं का सही आकलन करेंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
'लाडकी बहिण योजना' को लाखों बहनों का समर्थन, नहीं किया जाएगा बंद: कृष्णा हेगड़े
झूठे ईशनिंदा के आरोप में 13 साल की गलत कैद के बाद पाकिस्तान में ईसाई नेता की मौत
सीईएटी अवॉर्ड शो : रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन का रहा जलवा
फरीदाबाद : सूरजकुंड दीपावली मेले का समापन, डिजिटल इंडिया की दिखी झलक
अंतर्राष्ट्रीय नार्को-आतंकवाद मामला: एनआईए ने 8 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की