एक परेशान करने वाली घटना में, एक बुजुर्ग व्यक्ति नेराजस्थान के माउंट आबू में दिलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर प्रतीक्षा कर रही एक महिला भक्त की तस्वीरें खींच लीं। कथित तौर पर उस व्यक्ति ने अपने फोन कैमरे से महिला के पैरों की तस्वीरें ज़ूम कर के खींची। तस्वीर में वह एक छोटी ड्रेस में उसके सामने बैठी हुई दिखाई दे रही थी और उसके पैर खुले हुए थे।
जब महिला को लगा कि कुछ गड़बड़ है, तो वह उस व्यक्ति के पास गई और उससे अपने फोन की गैलरी दिखाने को कहा। उसे उसके फोन पर अपनी तस्वीरें मिलीं, जो उसने चुपके से खींची थीं। गुस्से में, उसने उस व्यक्ति से भिड़ गई और उसकी करतूत पर सवाल उठाने लगी।
महिला के साथ झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “अंकल ये क्या है? क्या कर रहे हो आप? हां, क्यों ले रहे हो मेरी फोटोज? क्यों ले रहे हो मेरे पैरों की फोटोज?”
जब उससे भिड़ने की कोशिश की गई, तो उस व्यक्ति ने तुरंत उसकी तस्वीरें डिलीट कर दी।
उसने उसे फटकारते हुए कहा, “तुम्हें शर्म नहीं आती? तुम मंदिर के पास बैठे हो और मेरी फोटोज खींच रहे हो।” उसने उसके सामने फोटोज हटा दीं, लेकिन बाद में फोटोजलेने से इनकार कर दिया, जिससे वह और भी भड़क गई।
उसने परिसर से बाहर निकलने से पहले कहा- “एक लगाऊं क्या?..तुमने अभी उन्हें डिलीट कर दिया। बदतमीज। बेवकूफ”,
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई` जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल