ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर की पत्नी को ठग ने अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर डाली। पहले दोस्ती, फिर प्यार का झांसा और इसके बाद आपत्तिजनक वीडियो मंगवाकर ठग ने महिला को ब्लैकमेल किया।
गिफ्ट भेजने के बहाने उसने 3.76 लाख रुपये ठग लिए और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आखिरकार, परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दोस्ती की शुरुआत: एक ‘हाय’ से शुरू हुआ खेल
पीड़िता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि करीब एक महीने पहले उसके व्हाट्सएप पर +923007507684 नंबर से एक ‘हाय’ का मैसेज आया। जब उसने जवाब में पूछा कि आप कौन हैं, तो सामने वाले ने कहा कि उसे पीड़िता का नंबर इंस्टाग्राम से मिला है। उसने अपना नाम विपिन बताया और दोस्ती की इच्छा जताई। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच चैट का सिलसिला बढ़ता गया। बातचीत इतनी गहरी हो गई कि कब यह दोस्ती प्यार में बदल गई, पीड़िता को पता ही नहीं चला।
भरोसा जीतकर मंगवाया आपत्तिजनक वीडियो
जैसे-जैसे बातचीत बढ़ी, ठग ने पीड़िता का भरोसा जीत लिया। दोनों एक-दूसरे को फोटो भेजने लगे। एक दिन आरोपी ने दावा किया कि वह एनआरआई है और लंदन में रहता है। उसने पीड़िता से पूछा कि क्या वह लंदन आना चाहेगी? पीड़िता ने साफ कहा कि वह शादीशुदा है और अगर उसके पति को इसकी भनक लगी, तो वह उसे घर से निकाल देंगे। फिर भी बातचीत का सिलसिला जारी रहा। एक दिन आरोपी ने पीड़िता से आपत्तिजनक वीडियो भेजने को कहा। पहले तो महिला ने मना किया, लेकिन आरोपी के बार-बार जिद करने पर उसने न्यूड वीडियो भेज दिया। इसके बाद ठग ने गिफ्ट भेजने का लालच देकर उससे आधार कार्ड की जानकारी भी हासिल कर ली।
ब्लैकमेलिंग और ठगी का जाल
आरोपी ने विदेश से गिफ्ट और डॉलर भेजने का झांसा देकर पीड़िता से अलग-अलग बहानों से पैसे मंगवाए। कस्टम ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स के नाम पर उसने पांच बार में कुल 3.76 लाख रुपये अलग-अलग पे वॉलेट और बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उसने 2.85 लाख रुपये और मांगे। जब पीड़िता ने और पैसे देने से मना कर दिया, तो ठग ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने वीडियो कुछ लोगों को भेज भी दिया और पीड़िता के रिश्तेदारों को फोन करना शुरू कर दिया। तंग आकर पीड़िता ने अपने भाई को पूरी बात बताई और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like

Rajasthan: बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लिए मदन राठौड़ ने की सरकार से गिरदावरी की मांग, मिले उचित मुआवजा

8वें वेतन आयोग के गठन को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश, जानिए डिटेल

कन्या साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, पारिवारिक संबंधों में सावधानी बरतें

रूस में फंसे ऑयल इंडिया के 2,500 करोड़ रुपये, अमेरिकी प्रतिबंधों से अटका डिविडेंड ट्रांसफर

Dotasra ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार पूरी तरह फेल…




