पंचकूला पुलिस ने देर रात रेड डाली। पुलिस जैसे ही कैफे में घुसी उसके होश उड़ गए। कैफे के अंदर 12 लड़कियों और 48 लड़के मौजूद थी। ये सभी यहां जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेलते हुए इन 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 3 लाख 69 हजार कैश भी बरामद किया है। इसके अलावा 20 अवैध शराब की बोतले और 21 गाड़ियां भी कब्जे में ली है ।
इस मामले में क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों के द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हमने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 48 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है।
उन्होंने बताया कि देर रात अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच 26, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीम के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर छापेमारी की। पुलिस को मौके से 3 लाख 69 हजार कैश, 21 गाड़ियां और 20 बोतल अवैध शराब की बरामद की है । जिस स्थान पर यह अवैध रूप से जुआ और शराब परोसी जा रही थी उनके मैनेजर और मलिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज