Phone Fast Charging Tips: स्मार्टफोन हमारे हर काम का जरूरी हिस्सा बन चुका है, लेकिन बैटरी तेजी से खत्म होने और चार्जिंग में ज्यादा समय लगना परेशानी खड़ी कर देता है. अगर आपका फोन भी स्लो चार्ज होता है या फिर चार्जर का आउटपुट कम है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कुछ खास हैक्स अपनाकर आप अपने पुराने फोन को भी फास्ट चार्ज कर सकते हैं. जानिए ये पांच टिप्स कैसे कम समय में आपका फोन 0 से 100% तक चार्ज कर देंगे.
सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल क्यों जरूरी?अगर आप ओरिजिनल चार्जर की जगह लोकल या दूसरे फोन का चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी को नुकसान के साथ चार्जिंग भी धीमी हो जाती है. हमेशा उस चार्जर का इस्तेमाल करें जो आपके फोन के साथ आया हो या आपके फोन के वोल्टेज और पावर आउटपुट के हिसाब से कंपैटिबल हो. इससे फोन की बैटरी हेल्थ भी बनी रहती है और स्पीड भी.
एयरप्लेन मोड ऑन करके करें चार्जफोन को एयरप्लेन मोड पर चार्ज करने से नेटवर्क सिग्नल, कॉल और डेटा एक्टिविटी बंद हो जाती है. इससे बैटरी पर कम लोड पड़ता है और फोन काफी तेजी से चार्ज होता है. अगर आप तेज़ चार्जिंग चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें.
लोकेशन ऑफ करने से भी बढ़ेगी स्पीडअक्सर लोकेशन ऑन रहने से फोन लगातार जीपीएस और इंटरनेट के जरिए आपकी लोकेशन ट्रैक करता रहता है. यह बैटरी और चार्जिंग दोनों का दुश्मन है. चार्जिंग के दौरान लोकेशन ऑफ कर देने से बैटरी पर लोड कम होगा और चार्जिंग स्पीड बढ़ेगी.
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करेंकई लोग फोन चार्जिंग पर लगाकर भी कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग या गेमिंग करते रहते हैं. इससे बैटरी पर दोगुना प्रेशर पड़ता है और चार्जिंग स्पीड बेहद कम हो जाती है. बेहतर है कि चार्जिंग के दौरान फोन को बिल्कुल न छुएं.
पावर बैंक या पीसी नहीं, वॉल चार्जर का इस्तेमाल करेंवॉल सॉकेट से फोन को डायरेक्ट चार्ज करने पर आउटपुट ज्यादा मिलता है, जबकि पावर बैंक या लैपटॉप के जरिए चार्जिंग स्लो होती है. हमेशा कोशिश करें कि फोन कम से कम 18W या ज्यादा पावर वाले वॉल चार्जर से ही चार्ज हो.
You may also like

India Trade Policy: राज को राज रहने दें...चीन से 'परहेज' नहीं, अमेरिका-यूरोप को भी पकड़कर रखेंगे, भारत का प्लान 2047 क्या है?

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न





