Jio cheapest recharge plans with 84 Days validity: रिलायंस जियो अपने 9th Anniversary Celebration Offer के तहत 84 दिन यानी करीब 3 महीने की वैलिडिटी वाले बेहद किफायती प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रहा है. इन प्लान्स में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ Netflix, Amazon Prime, SonyLIV, Zee5 और Swiggy जैसे पॉपुलर सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहे हैं. सबसे सस्ता प्लान सिर्फ ₹889 से शुरू होता है. चलिए जानते हैं इन प्लान के बारे में…
₹889 वाला JioSaavn Pro प्लानसबसे सस्ता प्लान ₹889 का है जिसमें रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया गया है, जिससे म्यूजिक लवर्स को बड़ा फायदा होगा. इसके साथ JioTV और JioAICloud का एक्सेस भी फ्री है.
₹1028 वाला Swiggy One Lite प्लानयह प्लान ₹1028 में आता है और इसमें भी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन शामिल है. रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day के अलावा JioTV व JioAICloud भी इसमें दिए जा रहे हैं. साथ ही ₹50 कैशबैक और जियो के 9th Anniversary Celebration Offer के सभी फायदे भी जोड़े गए हैं.
₹1029 वाला Amazon Prime प्लानअगर आप Amazon प्राइम का आनंद लेना चाहते हैं तो जियो का 1029 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है, इस प्लान के साथ भी यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा प्लान में रोज 2GB डेटा और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ JioTV, JioAICloud और अन्य ऑफर जैसे Zomato Gold और EaseMyTrip डिस्काउंट्स भी उपलब्ध हैं.
₹1049 वाला SonyLIV + Zee5 प्लानइस प्लान की कीमत ₹1049 है और इसमें भी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day शामिल हैं. खास बात यह है कि इसमें SonyLIV और Zee5 दोनों के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं.
₹1299 वाला Netflix प्लानजियो का सबसे प्रीमियम 84 दिन वाला प्लान ₹1299 का है जिसमें रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में Netflix (Mobile), JioTV और JioAICloud सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इसके अलावा 9th Anniversary Celebration Offer के तहत Ajio, Reliance Digital, Zomato Gold और Netmeds जैसी सर्विसेज पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
You may also like
हमीरपुर में दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान
एफडीए का सब्जी वाला के किचन पर छापा, गंदगी मिलने पर नोटिस जारी
त्योहारों में अगर लेनी है नई कार, तो इन 5 ADAS कारों पर डालें नजर- मिलेंगे हाईटेक फीचर्स
घर लेने का था सपना… डेटिंग ऐप पर मिली युवती ने शख्स से की ठगी, 73 लाख रुपये उड़ाए
स्टार प्लस पर 12 अक्टूबर को होगा स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन!