नई दिल्ली: प्रयागराज के मौइमा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने देवर उमेश के प्राइवेट पार्ट काट दिए. पुलिस ने अब इस मामले में उमेश की भाभी मंजू को आरोपी बनाया है. यह हमला बदला लेने और पारिवारिक तनाव के कारण हुआ. 16 अक्टूबर की रात को मलखानपुर गांव में 20 साल के उमेश को उसके कमरे में खून से लथपथ पाया गया. उसके चीखने की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए.
उमेश के प्राइवेट पार्ट कटे हुए थे और उसे कई चाकू के घाव लगे थे. परिवार ने पुलिस में “अज्ञात” व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस जांच में पता चला कि उमेश का अपनी भाभी मंजू की छोटी बहन के साथ प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया. उमेश ने बाद में रिश्ता तोड़ दिया और किसी दूसरी लड़की में दिलचस्पी दिखाई.
इससे मंजू की बहन डिप्रेशन में चली गई और अकेले रहने लगी. मंजू को अपने देवर उमेश पर गुस्सा आया. पुलिस के मुताबिक, उसने बदला लेने की योजना बनाई. 16 अक्टूबर की रात को, जब सब सो रहे थे, मंजू ने चुपके से रसोई का चाकू लिया और उमेश के कमरे में घुस गई. उसने उमेश पर कई बार चाकू से हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए. उमेश की चीख सुनकर परिवार पहुंचा, लेकिन तब तक मंजू भाग चुकी थी.
पुलिस ने शुरू में कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन परिवार के लोगों से पूछताछ और मंजू के बयानों में गड़बड़ी से उस पर शक गया. एसीपी विवेक कुमार यादव ने बताया कि मंजू ने अपनी बहन के रिश्ता तोड़े जाने से गुस्से में यह हमला किया. मंजू अब फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है. उमेश का डेढ़ घंटे का ऑपरेशन हुआ और अब उसकी हालत स्थिर है. डॉ. गिरीश मिश्रा ने बताया कि उमेश खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में 7-8 महीने लग सकते हैं.
You may also like

पूर्व एसटीएफ चीफ गिरफ्तार: 8 साल पुराने फर्जी हेरोइन केस में पंजाब पुलिस की कार्रवाई

प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियां भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं: सीएम भजन लाल शर्मा

कनक दुर्गा मंदिर : अर्जुन ने तपस्या कर पाया था पशुपति अस्त्र

शरीर किसी की प्रॉपर्टी... जन्नत जुबैर ने कुनिका, नीलम और तान्या पर निकाला गुस्सा, अशनूर को किया था बॉडी शेम

IPL 2026: मिनी ऑक्शन में इन पांच विकेटकीपर्स पर जमकर बरस सकता है पैसा





