नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चिकित्सक पर, एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। दरअसल, एक 21 साल की महिला ने एक त्वचा विशेषज्ञ पर अपने निजी क्लिनिक में उपचार के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
महिला ने लगाया अकेले रहने पर फायदा उठाने का आरोप
अपनी शिकायत में 21 साल की महिला ने चिकित्सक पर क्लिनिक में अकेले रहने पर फायदा उठाने का आरोप लगाया है। शिकायत में महिला ने कहा कि उसकी त्वचा के संक्रमण की जांच के बहाने चिकित्सक ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ और करीब 30 मिनट तक उसको परेशान किया। महिला ने बताया कि डॉक्टर ने उसको गले लगाया, किस किया और विरोध के बावजूद भी अश्लील हरकतें की।
कपड़े उतरवाने के लगाए आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में चिकित्सक पर कपड़े उतरवाने का भी आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि चिकित्सक ने उससे कहा कि कपड़े उतारना इलाज का एक हिस्सा है। वहीं, बाद में महिला को चिकित्सक ने होटल के कमरे में निजी समय बिताने का ऑफर भी दिया। महिला का कहना है कि वह आमतौर पर पिता के साथ क्लिनिक जाती थी, लेकिन उस दिन वह अकेली गई थी।
डॉक्टर के खिलाफ परिवार का हल्ला बोल
यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सक के खिलाफ परिवार के लोगों को गुस्सा फूटा। उन्होंने क्लिनिक के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। इस दौरान चिकित्सक ने दावा किया कि महिला ने उसके इलाज के तरीकों को गलत समझा। पूरे प्रकरण में चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
बांग्लादेश में पाकिस्तान बना रहा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी, यूनुस के करीबी का खुलासा- 7 कैंपों में चल रही ट्रेनिंग, निशाने पर भारत!
असम राइफल्स ने पूर्वोत्तर में कई उग्रवादी हमले किए नाकाम, उग्रवादी नेटवर्क ध्वस्त
एश्ले गार्डनर ने महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया
हरियाणा में एक लाख 81 हजार रुपये में बिकी थारपारकर नस्ल की गाय की बछिया, उम्र सिर्फ 11 महीने, खासियत जान लें
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस` जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके