नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महरौली मं आज सुबह करीब 4 बजे पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। बदमाश ने चार राउंड फायरिंग की जिसमें हेड कांस्टेबल रविंद्र घायल हो गए और दो अन्य पुलिस कर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में महरौली थाने की पुलिस टीम ने चार राउंड फायरिंग करके बदमाश को दबोचा है।
आरोपी की पहचान कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू पहाड़िया के रूप में हुई है। आरोपी पर कई आर्म्स एक्ट के मुकदमे चल रहे है और अंबेडकर नगर थाना इलाके का रहने वाला है।
लाडो सराय स्मशान घाट रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लाडो सराय स्मशान घाट रोड पर नाकाबंदी कर दी थी। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी के पैर में चोट आई और उसे पकड़ लिया गया। यह अपराधी अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था।
आरोपी कुकू पहाड़िया के पास से दो पिस्टल, भरी हुई मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। गोली लगने से घायल काकू पहाड़िया को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
You may also like

श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली` इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित

विष्णु नागर का व्यंग्य: वाह रे लोकपाल! काम-धाम के नाम पर शून्य पर 70 लाख रुपए की चाहिए कार

जिस भांजे के लिए पूजा मिश्रा ने पति का घर, बच्चे और समाज सब छोड़ दिया, अब उसी ने तोड़ दिया रिश्ता — गाजियाबाद की इस बहू की कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे!..

बड़ी खबर LIVE: ट्रंप ने कनाडा पर फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', रीगन Ad विवाद के बीच लगाया 10% और शुल्क

ब्राह्मण-क्षत्रिय के बाद अब बसपा का मुस्लिम कार्ड, हर मंडल में बनी भाईचारा कमिटी, सर्वसमाज के लिए भी खास प्लान





