Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज इस महीने के अंत में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज से पहले कई बड़े फैसले लिए हैं, जो समझ से परे हैं. भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा अब भारतीय टीम में बतौर खेलते नजर आएंगे.
आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की टीम (Team India) देख क्या समझ से परे नजर आ रहा है.
रोहित शर्मा को हटा शुभमन गिल को वनडे कप्तानीरोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई ने अचानक से हटाकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बना दिया है. रोहित शर्मा के विश्व कप 2027 तक टीम इंडिया का कप्तान बने रहने की उम्मीद थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने अचानक से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब वो सिर्फ बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
वहीं अजित अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर भी कुछ साफ नहीं किया, अजित अगरकर की मानें तो ये खिलाड़ी कभी भी वनडे फ़ॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
रविंद्र जडेजा को नजरअंदाज कर अक्षर पटेल को मौकारविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में अब वो भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में नजर आते हैं, लेकिन अब अजित अगरकर की चयन समिति शायद रविंद्र जडेजा से आगे निकल चुकी है. रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा है, इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया है.
रविंद्र जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया है. रविंद्र जडेजा ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
हार्दिक पंड्या की जगह नीतीश रेड्डी को मौकाभारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), एशिया कप 2025 में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पंड्या के इस महीने के अंत तक फिट होने की उम्मीद है, ऐसे में चयनकर्ता हार्दिक पंड्या की जगह नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को मौका दे रहे हैं और उनके बैकअप के रूप में तैयार कर रहे हैं.
ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन से रेस में आगेध्रुव जुरेल (Dhurv Jurel) ने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हुए 125 रनों की पारी खेली, ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है. वहीं टी20 में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज किया गया है, उन्हें चयनकर्ता सिर्फ टी20 फ़ॉर्मेट में जगह देना चाहते हैं.
अलग-अलग फ़ॉर्मेट में नहीं होंगे अलग-अलग कप्तानभारतीय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम अलग-अलग कप्तानों के अंदर नही खेल सकती है. रोहित शर्मा की जगह इसी वजह से टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया है. वहीं टी20 फ़ॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथो में है, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 के बाद शुभमन गिल इस फ़ॉर्मेट में नजर आ सकते हैं.
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक