अगली ख़बर
Newszop

Nothing Phone 3a Lite: नए LED डिजाइन और दमदार कैमरे के साथ आज होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Send Push

Nothing Phone 3a Lite: लंदन स्थित टेक दिग्गज नथिंग अपनी फोन 3 सीरीज के तहत Nothing Phone 3a Lite को 29 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च करने वाली है. इस फोन को कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा, इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये तक हो सकती है. इसमें नया LED लाइट डिजाइन और दमदार MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Nothing Phone 3a Lite का डिजाइन और लुक

अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन लैंग्वेज के लिए जाना जाता है और Phone 3a Lite भी इसी कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाता है. इस बार कंपनी ने फोन के बैक पैनल के नीचे एक नया LED लाइट जोड़ा है, जो नोटिफिकेशन और कॉल अलर्ट के रूप में काम करेगा. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में फ्लैट एजेस, पतले सिमेट्रिकल बेज़ल्स और मिड में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. लॉन्च के समय फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है.

Nothing Phone 3a Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3a Lite में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है, जिसमें 2.5GHz की परफॉर्मेंस क्लॉक स्पीड होगी. यह फोन 8GB RAM और Mali-G615 MC2 GPU के साथ आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम होगी.

लॉन्च डेट और भारत में संभावित कीमत

Nothing Phone 3a Lite का ग्लोबल लॉन्च 29 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तय किया गया है. हालांकि, भारत इसका हिस्सा शुरुआती लॉन्च फेज में नहीं होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में यह फोन बाद में पेश किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹20,000 के आसपास रहने की संभावना है. कंपनी ने हाल ही में इसी सीरीज में Nothing Ear 3 लॉन्च किया था, जो भारत में थोड़ी देरी से आया था.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें