Team India Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल 19 अक्टूबर से पहला वनडे मैच खेला जाना है. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीम पर्थ पहुंच चुकी हैं. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल पहला वनडे मैच खेला जाना है, इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, आइए जानते हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआतभारत (Team India) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम में रोहित शर्मा की काफी लंबे समय बाद वापसी हो रही है. रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब वो भारत के लिए सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं. ऐसे में फैंस रोहित शर्मा को देखने को काफी उत्सुक हैं.
वहीं नंबर 3 पर भारत के सबसे घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नजर आने वाले हैं. विराट कोहली भी रोहित शर्मा की तरह ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में वो भी काफी लंबे समय बाद इस फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आने वाले हैं.
भारत के लिए पहले वनडे में श्रेयस अय्यर नंबर 4 और केएल राहुल नंबर 5 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नजर आने वाले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों में से श्रेयस अय्यर भी काफी लंबे समय बाद मैदान पर उतरने वाले हैं, वहीं केएल राहुल अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे.
बतौर आलराउंडर और तेज गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मौकापर्थ वनडे में भारतीय टीम 2 स्पिनर्स आलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है, इन खिलाड़ियों में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिन आलराउंडर टीम में जगह दिया जा सकता है. वहीं बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है.
इसके साथ ही कप्तान शुभमन गिल बतौर तेज गेंदबाजी आल’राउंडर टीम में हर्षित राणा को जगह दे सकते हैं, वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं.
पर्थ वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
You may also like
भूपेन हज़ारिका की पुण्यतिथि विशेष रूप से मनाई जाएगी, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप
दीपावली काे लेकर जिला अस्पताल का बर्न वार्ड पूरी व्यवस्थाओं के साथ है तैयार : सीएमओ
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता से दिव्यांग को मात्र दाे घण्टे में उपलब्ध करायी गयी पेंशन और आधार कार्ड
मुरादाबाद जनपद में छह स्थानों पर आतिशबाजी की बिक्री शुरू