चंडीगढ़, 31 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब इन दिनों भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है। नदियों के उफान और लगातार बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए हैं। सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों के घर उजड़ गए हैं, फसलें तबाह हो गई हैं, और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और राहत टीमें काम कर रही हैं, वहीं समाज के कुछ संवेदनशील लोग भी अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, जिन्होंने न सिर्फ मदद पहुंचाई, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए और लोगों को भी मदद करने के लिए प्रेरित किया।
गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें उनकी टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की बोतलें और जरूरी सामान लेकर जाती दिखाई दे रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी टीम पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है। इन वीडियो के साथ गुरु रंधावा ने लिखा, "आज और टीमें राशन-पानी लेकर जाएंगी। आप भी जितनी हो सके मदद करें। आइए हम सभी पंजाब की मदद करें, अपने परिवारों के साथ खड़े हों। वाहेगुरु… यह समय भी गुजर जाएगा!!"
गुरु रंधावा की इस पोस्ट पर उनके लाखों फैंस ने दिल से प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उन्हें 'रियल हीरो' कहा, तो कुछ ने लिखा, 'आपने दिल जीत लिया गुरु पाजी।'
एक यूजर ने लिखा, ''आपकी तरह काश और भी सेलेब्रिटी ऐसे ही मदद के लिए आगे आएं।''
दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपकी इंसानियत को सलाम, बहुतों के लिए प्रेरणा हो आप।''
अन्य फैंस ने लिखा, ''इतने बड़े स्टार होकर भी इतना डाउन टू अर्थ... रेस्पेक्ट फॉर यू भाई,'' ''वाहेगुरु आपको और ताकत दे, आपने जो किया वो सच में बड़ा काम है,'' ''मैं सिर्फ इतना कहूंगा, आप पर गर्व है।''
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
जीरा` और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुना तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
किराए पर बीवी चाहिए? थाईलैंड में है अनोखा ट्रेंड, शादी का भी ऑप्शन लेकिन शर्त के साथ!
ट्रंप बोले भारत टैरिफ़ में कटौती को तैयार, पीटर नवारो ने मोदी की पुतिन और शी जिनपिंग से मुलाक़ात को कहा 'शर्मनाक'
Technology News : iPhone 17 की लॉन्च डेट आई सामने, पर इन 3 मैकबुक और आईफोन 8 प्लस वालों के लिए बुरी खबर
Gas and chest pain: सीने में दर्द हो तो सावधान! गैस और हार्ट अटैक में असली अंतर समझें