Next Story
Newszop

5 साल में 10,500% का मल्टीबैगर रिटर्न, रिटेल इंवेस्टर्स की भी स्टॉक में दिलचस्पी बढ़ी, कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला ₹1000 करोड़ का प्रोजेक्ट

Send Push
नई दिल्ली: सोमवार को निवेशकों की नज़र इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट की मिडकैप कंपनी PG Electroplast Ltd के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी (उप कंपनी) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1000 करोड़ रुपये का समझौता साइन किया है. शुक्रवार को स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी और यह 1.55 प्रतिशत लुढ़क कर 532.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन महाराष्ट्र सरकार के साथ नए समझौते को साइन करने के बाद कंपनी के स्टॉक में तेज़ी आने की उम्मीद है.



कंपनी ने साइन किया बड़ा समझौतापीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की स्टेप डाउन सब्सिडियरी यानी की उप-कंपनी, जिसका नाम नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स है, ने महाराष्ट्र सरकार के साथ अहिल्यानगर के कमरगांव में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कारखाना बनाने के लिए एक समझौता किया है.



यह प्रोजेक्ट, जो महाराष्ट्र के मैग्नेटिक महाराष्ट्र कार्यक्रम का हिस्सा है, ऐसे कारखाने स्थापित करेगी जो एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और संबंधित प्रोडक्ट एक ही स्थान पर बना सकेंगे.



इस प्रोजेक्ट से 5,000 से अधिक नौकरियां (कंपनी की नौकरियां और सहायक व्यवसायों की नौकरियां दोनों) पैदा होंगी और पश्चिमी भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को विकसित करने में मदद मिलेगी.



इस सौदे पर आधिकारिक तौर पर मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग मंत्री उदय सामंत के सामने हस्ताक्षर किए गए. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कहा कि नया कारखाना पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा (कई प्रक्रियाएं खुद ही करेगा) और पुर्जों और घटकों के स्थानीय सप्लायर्स को भी सहयोग और मजबूती प्रदान करेगा.



ब्रोकरेज की खरीदने की सलाहभले ही कंपनी के धीमी गति से बढ़ने की उम्मीद है और उसने अपनी निवेश योजनाओं को कम कर दिया है, ब्रोकरेज फर्म नुवामा अभी भी शेयर खरीदने की सलाह दे रही है. हालाँकि, उसने शेयर के टारगेट प्राइस को पहले के 1,100 रुपये से घटाकर 710 रुपये कर दिया है.



रिटेल इंवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ीस्टॉक में रिटेल इंवेस्टर्स की भी दिलचस्पी बढ़ रही है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2025 तक रिटेल इंवेस्टर्स के पास कंपनी की 14.93 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो जून 2025 तक आते-आते 17.29 प्रतिशत हो गई.



मल्टीबैगर रिटर्नइस साल कंपनी के शेयर प्रेशर में हैं और अब तक 48 प्रतिशत तक गिर चुके हैं. लेकिन पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 10,557 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Loving Newspoint? Download the app now