Next Story
Newszop

जानें दिल्ली के 5 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में, लाखों करोड़ों की है संपत्ति, जानें नाम

Send Push
देश की राजधानी दिल्ली में एक से बढ़कर एक धनी व्यक्ति रहते है, जिन लोगों के बिजनेस देश विदेशों तक फैले हुए हैं. आज हम आपको दिल्ली के 5 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में कई बड़े बिजनेसमैन शामिल है, जिनकी संपत्ति लाखों-करोड़ों रुपये में है. इसमें HCL टेक के शिव नादर, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील मित्तल और इंडिगो एयरलाइंस के राहुल भाटिया शामिल हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के 5 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में.



शिव नादर (Shiv Nadar)दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति HCL टेक के फाउंडर शिव नादर हैं. आपको बता दें कि HCL भारत की दिग्गज आईटी कंपनी में से एक है. शिव नादर की कुल संपत्ति 40.2 बिलियन डॉलर है.



सुनील मित्तल (Sunil Mittal)भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल दिल्ली के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है. सुनील मित्तल की कुल संपत्ति 30.7 बिलियन डॉलर है.



रवि जयपुरिया (Ravi Jaipuria)वरुण बेवरेजेस के मालिक रवि जयपुरिया दिल्ली के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. रवि जयपुरिया की कुल संपत्ति 17.3 बिलियल डॉलर है.



बर्मन परिवार (Burman family)डाबर कंपनी का मालिक बर्मन परिवार दिल्ली के चौथे सबसे अमीर परिवारों में से एक है, जिनकी कुल संपत्ति 10.4 बिलियन डॉलर है. डाबर की स्थापना 1884 में एस के बर्मन ने कोलकाता से की थी.

कपिल और राहुल भाटिया (Kapil and Rahul Bhatia)भारत की दिग्गज एयरलाइंस इंडिगो के मालिक कपिल और राहुल भाटिया दिल्ली के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10.1 बिलियन डॉलर है.

Loving Newspoint? Download the app now