Next Story
Newszop

Goldman Sachs के पास इस स्मॉलकैप स्टॉक के 11 लाख शेयर है, 5 साल में 4000% का रिटर्न, कंपनी ने श्रीलंका के बैंक से मिलाया हाथ

Send Push
नई दिल्ली: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Aurionpro Solutions Ltd के स्टॉक पर सोमवार को निवेशकों की नज़र बनी हुई है. हालांकि सोमवार को स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया. सोमवार को निवेशकों की नज़र स्टॉक पर इसलिए बनी हुई है क्योंकि कंपनी ने श्रीलंका के डीएफसीसी बैंक पीएलसी के साथ हाथ मिलाया है.



श्रीलंका के बैंक के साथ पार्टनरशिपस्मॉलकैप कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने श्रीलंका के डीएफसीसी बैंक पीएलसी के साथ हाथ एक पार्टनरशिप की है.



नवी मुंबई की यह टेक्नोलॉजी कंपनी बैंक के साथ मिलकर प्रिडिक्टिव एआई और जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजियों का विकास और इस्तेमाल करेगी.



यह प्रोजेक्ट बैंक की डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल करेगा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह पार्टनरशिप नए एआई-आधारित समाधानों को एक साथ विकसित करने के लिए एक लंबे समय की कोशिश है. इसका मकसद बैंक के संचालन को सुचारू बनाना, ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना और डेटा का इस्तेमाल करके बैंक को बेहतर फैसला लेने में मदद करना है.



हालांकि इस नई पार्टनरशिप के लिए वित्तीय जानकारी को साझा नहीं किया गया है.



आर्य.एआई (ऑरियनप्रो कंपनी) के को-फाउंडर, दीक्षित मार्ला ने कहा कि वे डीएफसीसी बैंक के साथ मिलकर काम करके खुश हैं क्योंकि यह अपनी सेवाओं में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल शुरू कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि साथ मिलकर काम करके, वे ऐसे स्मार्ट और उपयोगी समाधान तैयार कर सकते हैं जो वित्तीय सेवाओं में बैंक की भविष्य की योजनाओं का समर्थन करेंगे.



वहीं डीएफसीसी बैंक के सीईओ थिमल परेरा ने कहा कि बैंक एआई को ग्राहकों के साथ बेहतर जुड़ाव का एक ज़रिया मानता है. अपने कामकाज में एआई का इस्तेमाल करके, बैंक प्रक्रियाओं को आसान बनाना, सेवाओं की क्वालिटी में सुधार करना और आज की डिजिटल दुनिया में सरल, उपयोगी और व्यक्तिगत बैंकिंग सेवा प्रदान करना चाहता है. उन्होंने आगे कहा कि यह कदम बैंक की ज़्यादा संवेदनशील, डेटा-आधारित और ग्राहकों की ज़रूरतों पर केंद्रित बनने की व्यापक योजना का हिस्सा है.



गोल्डमैन सैक्स के पास हिस्सेदारीस्मॉलकैप कंपनी में विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2024 तक, गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के जरिए गोल्डमैन सैक्स के पास कंपनी के 1,194,496 शेयर यानी कंपनी की 2.16 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.



शेयर परफॉरमेंसपिछले एक साल में तो यह स्टॉक 31 प्रतिशत तक गिरा है. लेकिन पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 4000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1975 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1249 रुपये है.

Loving Newspoint? Download the app now