नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सुविधा के लिए लगातार काम करता है. रेलवे के कुछ नियम है जिसमें ये जिक्र किया गया है कि ट्रेन में यात्री क्या ले जा सकते है और क्या नहीं. यात्री ट्रैवलिंग के टाइम में अक्सर कुछ फल अपने पास रखते है, मैं खुद भी यहीं करती हूं. अगर आप भी ऐसा करते है तो रूक जाइए, जान लिजिए कि ट्रेन में एक फल ले जाना मना है , उसे गलती से भी ले कर चले गए तो आपको जेल भी हो सकता है. ट्रेन में ये फल गलती से भी ना ले जाएंहम बात कर रहे है नारियल की, ट्रेन में नारियल ले जाना मना है. आप हैरान हो गए ना, सोच रहे होंगे नारियल से क्या प्रॉब्लम हो सकता है. नारियल को क्यों ट्रेन में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है आइयें जानते है. क्या है सजासूखा नारियल के बाहरी हिस्से पर चढ़ी रेशेदार घास से आग लगने का खतरा बना रहता है. इस वजह से इसे ट्रेन में ले जाना मना है और जिन चीजों पर रोक है अगर आप, हम या कोई भी यात्री ट्रेन में वो सामान लेकर जाता है तो रेलवे फिर उस पर कार्रवाई करता है. रेलवे के अनुसार, प्रतिबंधित सामान ले जाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना, तीन साल की जेल या फिर दोनों ही हो सकती हैं. इसलिए कभी भी नारियल ले जाने की गलती न करें.
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में पंजाब के तीन खिलाड़ियों के शामिल होने पर हरभजन खुश
RCB का साथ छोड़ जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना, इस धाकड़ खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने किया शामिल
अमेरिका में इसराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, कौन है संदिग्ध?
Rajasthan: 12वीं बोर्ड के तीनों विषयों के परिणाम हुए घोषित, इस प्रकार देख सकते हैं अपना नतीजा
Obesity Reduction : वजन घटाने में रामबाण हैं ये 3 रायते, तेजी से पिघलेगी जिद्दी चर्बी