साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ की तरफ से भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. इसमें कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ की तरफ से किआ सोनेट (Kia Sonet) पेश की जाती है. किआ सोनेट किआ की काफी बेहतरीन एसयूवी है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं. Kia Sonet की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं किआ सोनेट की कीमत तो इस एसयूवी को कंपनी द्वारा कई वेरिएंट में पेश किया जाता है. वेरिएंट के हिसाब से कीमत भी अलग अलग हैं. किआ सोनेट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.60 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप किआ सोनेट के डीजल के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये हैं.10 लाख की एक्स शोरूम कीमत के बाद आपको 87,000 रुपये आरटीओ, 43000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे. इसके अलावा अन्य चार्ज मिलाकर आपको यह कार कुल 11.37 लाख रुपये में पड़ेगी. 2 लाख की डाउन पेमेंट पर मंथली ईएमआई2 लाख की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 9.37 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर यह लोन आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए मिलता है, तो आपको हर महीने 15,075 रुपये ईएमआई के रूप में देने पड़ेंगे. EMI पर कितनी महंगी पड़ेगी किआ सोनेटहर महीने 15,075 रुपये पूरे 7 साल तक देने पर आप बैंक पर कुल 12.66 लाख रुपये देंगे. इसमें 3.29 लाख रुपये आपके केवल ब्याज के होंगे. ऐसे में आपको किआ सोनेट आपको कुल 14.66 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'
स्नेहा उल्लाल की ऐश्वर्या राय से तुलना: फिल्म निर्माताओं का खुलासा
माँ लक्ष्मी की होगी अखण्ड कृपा दृस्टि, मिलेगी उलझनों से मुक्ति संकट होंगे दूर
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम