17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था, लेकिन अब यह फिर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अभी भी 13 लीग मैच खेले जाने हैं और फिर प्लेऑफ की शुरुआत होगी। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपने बचे हुए सभी लीग मैच जीतना बेहद जरूरी है।
बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 11 मैच में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 10 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह सातवें पायदान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को खेलना है। इसके बाद टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 22 मई को मैच खेलेगी, जबकि अपना अंतिम लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स आरसीबी के खिलाफ 27 मई को खेलेगी। पिछले पांच मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को चार में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में टीम धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन से मैच हार गई थी।
एलएसजी का क्वालिफिकेशन सिनेरियो सिनेरियो 1सबसे सही सिनेरियो यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपने बचे हुए तीनों मैच जीते और 16 अंक के साथ फिनिश करें, लेकिन और भी ऐसी कई टीमें है जिनके अंक लखनऊ के बराबर हो सकते हैं।
लखनऊ टीम यही दुआ करेगी कि मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए, खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ। अगर ऋषभ पंत एंड कंपनी को प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है, तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स को अपने बचे हुए तीन मैच में दो में हार दर्ज करने की दुआ करनी होगी।
यही नहीं पंजाब किंग्स को भी एक मैच हारना होगा, अगर लखनऊ टीम को उनसे ज्यादा पॉइंट्स अपने नाम करने हैं तो। अगर ऐसा होता है तो एलएसजी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है और उनका नेट रन रेट भी काफी बेहतर हो सकता है।
सिनेरियो 2अगर लखनऊ टीम अपने बचे हुए तीन लीग मैच में एक में भी हार गई, तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर टीम को एक मैच में भी हार मिली, तो उनके कुल अंक 14 होंगे और उनका क्वालीफाई करने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो जाएगा। इसलिए, टीम को बचे हुए तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी।
You may also like
पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान... भारत के लिए खतरा बना 'थ्री ब्रदर एलायंस', जानें मोदी सरकार की काउंटर पॉलिसी
नए मित्र बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान,सच्चे मित्र में होते हैं ये गुण
धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस भी कर सकती है एफआईआर
जितना रोमांच, उतना खौफनाक भी! रणथम्भौर के जंगल में रात को दिखने वाले साए का राज़ जान डर के मारे निकल जाएगी चीख
राष्ट्रपति ने राज्यपाल को विधेयक प्रस्तुत करने के संबंध में अनुच्छेद 200 पर प्रश्न सुप्रीम कोर्ट को भेजा