भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज की खेलती हुई नजर आएगी। इस सीरीज की शुरुआत 28 जून से खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होगी।
तो वहीं, इस सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। साथ ही बाएं हाथ की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनका डिप्टी बनाया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर टीम में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है।
इस टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को सिर्फ टी20 फाॅर्मेट में जगह मिली है। तो वहीं, प्रतिका रावल को सिर्फ वनडे टीम के लिए ही चुना गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को साउथम्पटन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूलपहला टी20, 28 जून शनिवार – ट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंघम
दूसरा टी20, 1 जुलाई मंगलवार – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
तीसरा टी20, 4 जुलाई शुक्रवार – कीनिंगटन ओवल, लंदन
चौथा टी20, 9 जुलाई बुधवार – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टी20, 12 जुलाई शनिवार – एजबस्टन, बर्मिंघम
पहला वनडे, 16 जुलाई बुधवार – द रोज बाउल, साउथम्पटन
दूसरा वनडे, 19 जुलाई शनिवार – लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे, 22 जुलाई मंगलवार – रिवरसाइड ग्राउंड, चीस्चर ले स्ट्रीट
You may also like
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत
आतंकियों को भारत भेजने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, तुर्की का भारत विरोधी रुख बेहद गंभीर : संजय निरुपम
'रिश्तों से बंधी गौरी' से मेरा खास जुड़ाव : स्वाति शाह
टैरिफ नीति में समायोजन से अमेरिका को निर्यात ऑर्डर बढ़े