भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आज 20 सितंबर, शनिवार को जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के तूफानी शतक (138 रन, 75 गेंद) की बदौलत 413 रनों का एक मजबूत लक्ष्य भारतीय टीम के सामने जीत के लिए रखा। हालांकि, भारतीय टीम की ओर से भी जुझारू प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन वह 47 ओवरों में कुल 369 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरे महिला वनडे मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवरों में 412 रनों के टीम स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 138, जाॅर्जिया वाॅल ने 81, एलिस पैरी ने 68 और एश्ले गार्डनर ने 39 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी ओर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अरुंधती रेड्डी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा दीप्ति शर्मा व रेणुका सिंह ठाकुर को 2-2 और क्रांती गौड़ व स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब हरमन एंड कंपनी इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने 47 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 369 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। उपकप्तान स्मृति मंधाना (125 रन, 63 गेंद) ने यादगार शतक लगाया, तो दीप्ति शर्मा ने भी 72 रन बनाकर थोड़ी फाइट देने की कोशिश की, लेकिन ये पारियां इस बड़े टारगेट के सामने छोटी साबित हुईं।
तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो किम गार्थ को 3 विकेट मिले। इसके अलावा मेगन शूट को 2 और एश्ले गार्डनर, ताहिला मैग्रा, ग्रेस हैरिस व जाॅर्जिया बेरहम को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
कृतज्ञता सकारात्मक दुनिया की नींव, जानें विश्व आभार दिवस का महत्व?
एच-1बी वीजा पर व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण, नया शुल्क केवल नए वीजा पर, रिन्यूअल पर नहीं (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
पटना के व्यवसायी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत
विश्व कप 2025 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया समर्थन