अगली ख़बर
Newszop

एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा का हैदराबाद में हुआ जोरदार स्वागत, वायरल हुई वीडियो

Send Push
Tilak Varma (Image Credit- Twitter X)

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करने वाले युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा का हैदराबाद में जोरदार स्वागत देखने को मिला है। गौरतलब है कि तिलक ने 28 सितंबर को हुए फाइनल में भारत के लिए 69* रनों की मैच विनिंग पारी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली थी। तिलक की इस पारी की वजह से भारत ने मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया था।

तो वहीं, फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद तिलक अपने घर लौटे, लेकिन इस दौरान हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत देखने को मिला। एयरपोर्ट के बाहर तिलक की एक झलक पाने को क्रिकेट फैंस बेताब नजर आए। इसके अलावा तिलक को हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें क्रिकेट फैंस ने चारों ओर से घेर रखा है।

देखें तिलक वर्मा की यह वीडियो

 

दूसरी ओर, आपको फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें, तो टीम इंडिया ने मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए था।

पाकिस्तान के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन बाकी खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर, पाकिस्तान को 150 रनों के भीतर रोकने में मदद की।

इसके बाद, जब भारत पाकिस्तान से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। 22 वर्षीय तिलक ने दबाव में 69* रनों की एक मैच विनिंग पारी खेली थी। तो वहीं, इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप को कुल 9वीं बार अपने नाम कर लिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें