Rosemary Mair Bowled Vishmi Gunarathne Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 15वां मुकाबला मंगलवार, 14 अक्टूबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL-W vs NZ-W) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर (Rosemary Mair) ने अपनी रफ्तार से धमाल मचाकर श्रीलंकन सलामी बल्लेबाज़ विशमी गुणरत्ने (Vishmi Gunarathne) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा श्रीलंका की इनिंग के 29वें ओवर में देखने को मिला। विशमी गुणरत्ने एक छोर संभालकर श्रीलंका के लिए लगातार रन बना रहीं थी और 83 गेंदों पर 42 रन ठोक चुकी थीं। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर करने आईं तेज गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर ने उन्हें अपनी रफ्तार से सरप्राइज करने का प्लान बनाया।
रोज़मेरी मैयर ने अपने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए गुड लेंथ पर डिलीवर की जो कि पिच से टकराने के बाद गोली की रफ्तार से बल्लेबाज़ की तरफ गई और सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई। ICC ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी जिसके बाद खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम 39 ओवर में 2 विकेट खोकर 174 रन बना चुकी है। जान लें कि मैदान पर हर्षिता समरविक्रमा (25*) और हासिनी परेरा (36*) को जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका XI: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), पियमी वाथ्सला, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूजीलैंड XI: सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ब्री इलिंग, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन।
You may also like
बिहार चुनावः सिंबल मिलने के बाद उम्मीदवारों ने जनता से मांगा आशीर्वाद, किया जीत का दावा
चूहा मारने के मामले में आरोपी को मिली बड़ी मुसीबत
कानपुर के ठग्गू के लड्डू: एक अनोखी कहानी
दिल्ली : त्योहारी सीजन पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में चेकिंग अभियान तेज
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने मंगोलियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की