Harmanpreet Kaur Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने बीते रविवार, 02 नवंबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W Final) के खिलाफ 299 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 52 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भांगड़ा करते हुए आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) से ट्रॉफी लेने गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद जब कैप्टन कौर स्टेज पर टूर्नामेंट की ट्रॉफी रिसीव करने चढ़ी तो उन्होंने वहां भांगड़ा करना शुरू कर दिया। हरमनप्रीत कौर इतना खुश और उत्साहित थी कि वो भांगड़ा करते हुए ही आईसीसी चेयरमैन जय शाह के पास पहुंची और उनसे ये ट्रॉफी ली।
जान लें कि इसी बीच उन्होंने जय शाह के लिए आदर भी दिखाया और उनके पैर भी छुए, लेकिन इस दौरान जय शाह ने भी कैप्टन कौर के सम्मान में उन्हें ऐसा करने से रोका और वो उन्हें खुशी से ट्रॉफी सौंपकर स्टेज से नीचे उतर गए। इसके बाद पूरी टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेकर जश्न मनाया।
आप नीचे इस घटना का वीडियो देख सकते हो जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Just see the SANSKAR
— PallaviCT (@pallavict) November 2, 2025
Harmanpreet tried to TOUCH feet of Jay Shah but he REFUSED & in fact, BOWED to her as she’s Nari Shakti of Bharat 🇮🇳
Then he gave the trophy & LEFT the stage ASAP after the mandatory photos
Recall a leader who was pushed off the stage by the RUDE Aussies… pic.twitter.com/wjLpT6nS9R
ऐसा रहा मैच का हाल: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोलवार्ड ने 98 गेंदों पर 101 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से टीम 45.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 246 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने 52 रनों से ये मुकाबला जीता।
You may also like

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला




