Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप एडेन मार्कराम का चुनाव कर सकते हो जो कि आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। गौरतलब है कि ये हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल 2025 में LSG के लिए अब तक 11 मैचों में 146.83 की स्ट्राइक रेट से 348 रन बना चुका है और उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं। ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेंट में मार्कराम के नाम 195 मैचों में 4753 रन और 45 विकेट दर्ज हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप अभिषेक शर्मा या निकोलस पूरन का चुनाव कर सकते हो।
LSG vs SRH Dream11 Team
विकेटकीपर - निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज - मिचेल मार्श, आयुष बडोनी ऑलराउंडर - एडेन मार्कराम (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी गेंदबाज़ - पैट कमिंस, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
You may also like
LSG vs SRH: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ ही पाक के लिए जासूसी मामले में अबतक 11 अन्य गिरफ्तार, जानें सबकुछ ...
20 मई को स्वयं काल भी नहीं रोक सकता हैं इन राशियों को मालामाल होने से
राजस्थान का इकलौता मंदिर जहाँ हर शाम होता है भूतों का इंसाफ, वीडियो में ऐसा खौफनाक चमत्काअर देख आपकी भी थम जाएंगी साँसे
'पहलगाम हमले की कड़ी निंदा के लिए नीदरलैंड की सरहना करता हूं', हेग में बोले विदेश मंत्री जयशंकर