भारतीय क्रिकेटटीम को आखिरकार नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन एक्ट 2025 लागू होने के बाद ड्रीम11 को अपना अनुबंध खत्म करना पड़ा था। इसकी वजह से भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप में बिना किसी स्पॉन्सर के उतरी थी। अब अपोलो टायर्स ने येजगह हासिल कर ली है, जिससे टीम इंडिया की जर्सी पर फिर से ब्रांडिंग दिखाई देगी।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अपोलो टायर्स इस स्पॉन्सरशिपके लिए बीसीसीआई को प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपये देगा। येरकम ड्रीम11 द्वारा पहले दिए जाने वाले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। येनया करार 2025 से 2027 तक चलेगा और इसमें भारत के लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे।
बीसीसीआई ने 2 सितंबर को इस प्रायोजन के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए थे। इसके बाद 16 सितंबर को पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें अपोलो टायर्स विजेता बना। इस दौड़ में कैनवा और जेके टायर्स जैसे बड़े ब्रांड भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार अपोलो ने सबसे ऊंची बोली लगाकर येअनुबंध अपने नाम किया।
बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि प्रायोजन की बोली में कुछ उद्योगों से जुड़े ब्रांडों को शामिल नहीं किया जाएगा। इनमें ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी और तंबाकू कंपनियां शामिल थीं। इसी नियम के कारण ड्रीम11 को भी अपने मौजूदा करार से बाहर होना पड़ा। ड्रीम11 लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सरथा। लेकिन नए कानून ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की क्रिकेट स्पॉन्सरशिप पर रोक लगा दी। इसके चलते ड्रीम11 को मजबूरी में अनुबंध रद्द करना पड़ा। परिणामस्वरूप, भारत को एशिया कप 2025 में बिना जर्सी प्रायोजक के खेलना पड़ा।
Apollo Tyres to be Appointed as Team Indias Lead Sponsor! Theyll be paying approximately ₹4.5 crore per match to support the team pic.twitter.com/YWt1D4kyTj
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 16, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreअब अपोलो टायर्स अगले तीन सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक जर्सी पर नजर आएगा। येकरार न सिर्फ वित्तीय रूप से बीसीसीआई के लिए बड़ा है, बल्कि इससे टीम इंडिया को एक स्थायी स्पॉन्सर भी मिला है।
You may also like
Rajasthan Election Commission: 19 सितंबर को नए आयुक्त की होगी एंट्री, निष्पक्षता और पारदर्शिता सबसे बड़ी कसौटी
क्या आप भी हो जाते` हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
PanCard Update- क्या आपके पैन कार्ड में नाम गलत हो गया हैं, ऐसे करें चेंज
ब्लू डार्ट एविएशन पर ₹420 करोड़ का जीएसटी नोटिस, कंपनी बोली- बड़ा असर नहीं होगा
Train Tickets- आपका ट्रेन टिकट हो सकता हैं कैंसिल, जानिए किस गलती की वजह से हो सकता हैं ऐसा