चंचल भट्टाचार्य ने आईएएनएस से कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। ऐसे में इस मुकाबले का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जहां तक टीम का सवाल है, आपने देखा ही होगा कि पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।"
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में कुछ अनुभवी और कुछ युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। हालांकि, विराट कोहली जैसा अनुभवी खिलाड़ी तो इस टीम में नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी जरूर हैं। यह नया संयोजन बहुत शानदार है।
चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव होगा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता। जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो मानसिक दबाव दोनों ही टीमों पर होता है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।"
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। कुछ फैंस का मानना है कि दोनों देशों के बीच एशिया कप का यह मैच नहीं होना चाहिए। इस पर चंचल भट्टाचार्य ने कहा, "खेल स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की बात है। भारत-पाकिस्तान का मैच होना चाहिए या नहीं होना चाहिए, यह फैसला भारत सरकार का है।"
चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव होगा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता। जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो मानसिक दबाव दोनों ही टीमों पर होता है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब ग्रुप-ए में टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसके बाद 19 सितंबर को ओमान से भारतीय टीम का सामना होगा।
Article Source: IANSYou may also like
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक
सेंसेक्स की फ्लैट ओपनिंग, निफ्टी 25,100 के लेवल के पार खुला, रियल्टी सेक्टर में तेज़ी
Rahul Gandhi: आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामला, राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस को लिया निशाने पर
ब्रेस्ट कैंसर के लिए वैक्सीन, कई ट्रायल बढ़ चुके हैं बहुत आगे
कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का जयपुर में हृदयाघात से निधन