आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा का सवाल है, जबकि पंजाब की टीम इस मैच को जीतकर टॉप-2 की रेस में बनी रहना चाहेगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में एक बार फिर फाफ को टीम की कमान सौंपी गई है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को मौका मिला है।
वहीं, पंजाब किंग्स ने भी अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं। टीम में जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। पंजाब के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि यह मैच जीतकर टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक खेले गए 33 मुकाबलों में पंजाब ने 17 और दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं।
टीमें इस मैच के लिए
दिल्ली कैपिटल्स:फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर्स:केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे। पंजाब किंग्स:प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर्स:प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट।
You may also like
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले
रतलामः मुस्लिम युवक ने चांटा मारकर तिलक लगाने से मना किया, सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन