New Zealand vs England 1st T20I; इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास शनिवार (18 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समयके अनुसार यह मुकाबला सुबह 11.45 बजे से शुरू होगा।
बटलर ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 470 मैच की 44 पारियों में 13474 रन बनए हैं। अगर वह इस मैच में 70 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली के नाम 414 मैच की 397 पारियों में 13543 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा अगर वह तीन छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। बटलर ने अभी तक 141 मैच की 130 पारियों में 171 छक्के जड़े हैं, वहीं गुप्टिल ने 112 मैच की 118 पारियों में 173। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (205) पहले और मुहम्मद वसीम (187) दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि बटलर टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने के भी करीब हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें 164 रन की दरकार है।
बटलर अगर तीन चौके जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 350 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल बाबर आजम, पॉल स्टर्लिंग,रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Scoreफिल सॉल्ट, जोस बटलर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम कुरेन,जॉर्डन कॉक्स,ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन,आदिल रशीद औऱ ल्यूक वुड।
You may also like
आधा वर्ल्ड कप खत्म... अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी सेमीफाइनल, सामने है सिर्फ ये एक रास्ता, इन टीमों से खतरा
क्या अमेरिका में पढ़ना फायदे का सौदा है? डिग्री के ROI और जॉब मार्केट ट्रेंड से समझें
दीपावली से पहले चंडीगढ़ के बाजार में खरीदारों की भारी भीड़
राजद-कांग्रेस का मुसलमानों को मुख्यधारा से वंचित रखना एजेंडा रहा: गुलाम अली खटाना
October 18, 2025 rahsifal: सूरज की तरह चमकेगी इन जातकों की किस्मत, ऐसा रहेगा दिन