
Australia U19 vs India U19, 2nd Youth ODI Highlights: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) और विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) की अर्धशतकीय पारियों के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre ) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने बुधवार (24 सितंबर) को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले गए दूसरे यूथ वनडे ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे टॉप स्कोरर रहे अभिज्ञान ने 64 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। इसके अलावा विहान ने 74 गेंदों में 70 रन और सूर्यवंशी ने 68 गेंदों में 70 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विल बायरोम ने 3 विकेट, कप्तान यश देशमुख ने 2 विकेट, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, कैसी बार्टन औऱ हेडन शिलर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.2 ओवर में 249 रन पर ऑलआउट हो गई। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे जेडन ड्रेपर ने शानदार शतक जड़ते हुए 72 गेंदों में 107 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा आर्यन शर्मा ने 38 रन बनाए।
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे भले ही बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा कनिष्क चौहान ने 2 विकेट, किशन कुमार, आरएस अम्ब्रिश, खिलान पाटिल और विहान मल्होत्रा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
Also Read: LIVE Cricket Scoreअपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही सूर्यवंशी ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह यूथ वनडे करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने उनमुक्त चंद को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूथ वनडे में 21 पारियों मे 38 छक्के जड़े। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ पारी में पांचवां छक्का जड़कर यह कार्तिमान अपने नाम किया और उन्होंने सिर्फ 10 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
You may also like
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रमेश को बिजली बिल में मिली राहत
जब 70 साल की रेखा को` जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
दिल्ली में करीब 1 करोड़ की लूट : बाइक सवार बदमाश सोना-चांदी से भरा बैग लेकर फरार, एफआईआर दर्ज
एशिया कप : अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 169 का लक्ष्य
भारतीय सेना की सभी इंफ्रेंटी बटालियन में बनी 'अश्नि' प्लाटून, 50% सैनिक हो चुके हैं ड्रोन पर ट्रेंड