अगली ख़बर
Newszop

WBBL: Sophie Devine का अजीब स्टंप आउट! बॉल–कीपर और स्टंप की उलझन ने सभी को किया हैरान; VIDEO

Send Push
image

महिला बिग बैश लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में सोफी डिवाइन का एक बेहद अनोखा स्टंप आउट देखकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन(WACA) की भीड़ भी हैरान रह गई। विकेटकीपर एमा मैनिक्स-ग्रीव्स के शरीर से टकराकर गेंद स्टंप्स से लगी, इसके बादफिर से ग्रीव्स ने रिफ्लेक्स में ग्लव्स से स्टंप्स को छू दिया जिससे पूरा मामला उलझ गया। यह अजीब डिसमिसल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 के तीसरे मुकाबले में रविवार (9 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) ग्राउंड पर पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन जिस अंदाज़ में स्टंप हुईं, उसने फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक सभी को चौंका दिया। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान हुआ यह पल इतना अजीब था कि कुछ मिनटों तक मैदान पर ही कन्फ्यूजन बना रहा।

मैच की पहली पारी में आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर डिवाइन स्ट्राइक पर थीं। उन्होंने एश्ले गार्डनर की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस हो गई। विकेटकीपर एमा मैनिक्स-ग्रीव्स भी गेंद को साफ़ तरीके से कलेक्ट नहीं कर सकीं और गेंद उनके शरीर से टकराकर सीधे स्टंप्स में लग गई।

इसी बीच गेंद उछलकर दूर चली गई और ग्रीव्स ने रिफ्लेक्स में फिर से ग्लव्स से स्टंप्स को छू दिया। अंपायर यह समझ ही नहीं पाए कि बेल्स पहली बार गेंद से गिरी थीं या दूसरी बार ग्लव्स से। आखिरकार फैसला थर्ड अंपायर को भेजा गया।

कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कहा कि बेल्स गेंद लगते ही तुरंत गिर गई थीं और ग्लव्स का दूसरा टच बाद में हुआ। इसके साथ ही सोफी डिवाइन(3 रन) को आउट करार दे दिया गया। डिवाइन कुछ सेकंड तक बड़ी स्क्रीन को घूरती रहीं और स्टेडियम में सन्नाटा फैल गया।

VIDEO:

Now this is interesting. Sophie Devine could not believe she was given out at the WACA Ground, but the Scorchers skipper had to go. WBBL11 pic.twitter.com/C81NwpJ68J

Weber Women39;s Big Bash League (WBBL) November 9, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

इस आउट ने पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी को और मुश्किल में डाल दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम सिर्फ 109 रन पर सिमट गई। सिडनी सिक्सर्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने इस पारी में 5 विकेट चटकाए और पूरी पारी पर हावी रहीं। वहीं, 109 रन केजवाब में सिडनी सिक्सर्स की ओर सेएलिस पेरी(47) और सोफिया डंकले(61)की 112 रन की ओपनिंग साझेदारी कर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें