पंजाब ने सेक्टर 16 स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में चंडीगढ़ को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ टीम ने जीत का खाता भी खोला।मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में महज 173 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए निखिल ठाकुर ने 63 रन की पारी खेली, जबकि गौरव पुरी ने 40 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से आयुष गोयल ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले, जबकि हरप्रीत बरार ने 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा, अभिनव शर्मा को 2 विकेट हाथ लगे। इसके जवाब में पंजाब की टीम पहली पारी में सिर्फ 142 रन ही बना सकी। टीम के लिए अनमोल मल्होत्रा ने 33 रन बनाए, जबकि कप्तान उदय सहारन ने 31 रन टीम के खाते में जोड़े। इस पारी में निशंक बिरला ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि विशु कश्यप को 3 विकेट हाथ लगे। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने के बाद चंडीगढ़ ने दूसरी पारी में 195 रन बनाए। इस पारी में अंकित कौशिक ने 38 रन जोड़े, जबकि कप्तान मनन वोहरा और निखिल ठाकुर ने 32-32 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से आयुष गोयल ने 4 विकेट हासिल किए। हरप्रीत बरार को 3 सफलताएं मिलीं। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने के बाद चंडीगढ़ ने दूसरी पारी में 195 रन बनाए। इस पारी में अंकित कौशिक ने 38 रन जोड़े, जबकि कप्तान मनन वोहरा और निखिल ठाकुर ने 32-32 रन की पारी खेली। Also Read: LIVE Cricket Scoreरणजी ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब ने मध्य प्रदेश, केरल और गोवा के साथ ड्रॉ मुकाबला खेला था। इस टीम ने 4 मुकाबलों में पहली जीत दर्ज की है। टीम फिलहाल ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि चंडीगढ़ 4 में से 3 मुकाबले गंवाकर आठवें स्थान पर है। Article Source: IANS
You may also like

Raghuram Rajan Criticism: रघुराम राजन ने ऐसा बोलकर मचाया हंगामा...एक्सपर्ट ने पूछा- भारत को क्या ट्रंप के सामने घुटने टेक देने चाहिए?

AI ने दिखाई भविष्य की दिल्ली, प्रदूषण से होगा ऐसा हाल कि देखकर कांप जाएगी रूह

दिल्ली में लाल किले के पास कार में तेज धमाका, 3 गाड़ियों में लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

अंक ज्योतिष: बातों के धनी होते हैं मूलांक 5 के लोग, जानें इनके व्यक्तित्व के रहस्य

राहुल गांधी ने रिजर्वेशन, बिहार में बिजनेस-एजुकेशन, RSS पर Gen Z से की बात, राजनीति पर कही ये बात





