
एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (11 सितंबर) को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। बांग्लादेश टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ करना चाहेगा, जबकि हॉन्ग कॉन्ग पिछली हार को भुलाकर पहली जीत की तलाश में उतरेगा। ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया था। अगर हॉन्ग कॉन्ग की टीम इस मैच में भी हार जाती है तो उनके लिए सुपर-4 की राह मुश्किल हो जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
हॉन्ग कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल।
You may also like
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल` लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025: विजेताओं की पूरी सूची
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय` भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216` स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार तो हो गया ये कांड
कुंवारे युवाओं के सपनों का मतलब: शादी की तैयारी