
Marizanne Kapp Record: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA-W vs BAN-W ODI) के बीच सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में मारिजाने कैप अगर बांग्लादेश के 2 विकेट चटकाती हैं तो वो वुमेंस वर्ल्ड कप में अपने 37 विकेट (26 मैचों में) पूरे कर लेंगी और इसी के साथ शबनीम इस्माइल को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन जाएंगी। जान लें कि शबनीम इस्माइल के नाम वुमेंस वर्ल्ड कप में 25 मैचों में 36 विकेट दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अगर मारिजाने कैप शबनीम इस्माइल का रिकॉर्ड तोड़ने में कामियाब होती हैं तो वो वुमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कैरोल होजेस और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट के साथ संयुक्त रूप से तीसरी सर्वाधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज़ भी बनेंगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वुमेंस वर्ल्डकप में 37-37 विकेट झटके हैं। जान लें कि इस बड़े टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत की महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है जिन्होंने 34 मैचो में 43 विकेट चटकाए।
बता दें किमारिजाने कैप साउथ अफ्रीका की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अब तक 156 ODI मैचों में 3,341 रन बनाए और 172 विकेट झटके। इसके अलावा उनके नाम 4 टेस्ट में 395 रन और 1 विकेट,116 टी20 मैचों में 1,625 रन और 92 विकेट दर्ज हैं। वो वुमेंस ODI में पांचवीं सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मारिजाने कैप, शबनीम इस्माइल को पछाड़ते हुए उनका खास रिकॉर्ड अपना बना पाती हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वाड: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसन, नोंदुमिसो शांगासे, कराबो मेसो।
You may also like
भारत-कनाडा साझेदारी पर लगी मुहर, एआई से लेकर साइबर सुरक्षा तक इन मुद्दों पर बनी बात
डॉक्टर की भी हुई बोलती बंद। हींग और` मिश्री के साथ मिलाकर खा लें ये पत्ते महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं
फ्रिज में नहीं है तो खरीद लाओ! 10 रु की चीज से 2 गुना ज्यादा चमकेगी त्वचा, बस इस्तेमाल के तरीके जान लो
आईआरसीटीसी घोटाला: शांभवी चौधरी ने बताया सत्य की जीत, सुधाकर सिंह बोले-ये साजिश है
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के` लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने