इस मिडिल ऑर्डर के धमाकेदार क्रिकेटर को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था.
बीती रात वो अंत तक पिच पर टिके रहे और केवल 25 गेंदों पर 58 रन बनाकर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को पांच मैच बाद जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने गए.
मिडिल ऑर्डर में आकर मैदान के चारों ओर शॉट्स जमाने की क्षमता ने सोशल मीडिया पर इन्हें दाएं हाथ के सुरेश रैना का नाम दिया.
ये हैं समीर रिज़वी जिन्होंने बहुत कम उम्र में मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाई.
35 छक्के जमाकर लोकप्रिय हुए रिज़वी2019-20 में समीर ने 16 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफ़ी क्रिकेट में डेब्यू किया. वहां उन्हें बहुत खेलने का मौक़ा नहीं मिल सका.
लेकिन बाद में सैयद मुश्ताक़ अली टी20 ट्रॉफ़ी में उन्होंने 18 छक्के जड़े और 139.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.
अंडर-23 के एक वनडे मैच में समीर ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 65 गेंदों पर शानदार 91 रन बनाए. समीर अंडर-19 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से आने वाले रिज़वी इसके बाद साल 2023 में यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से खेले.
इस टूर्नामेंट में उन्होंने केवल 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
समीर ने टूर्नामेंट में 50 से अधिक की औसत से दो शतकों समेत टूर्नामेंट में सबसे अधिक 455 रन बनाए.
उस टूर्नामेंट में समीर ने अपने बल्ले से कुल 35 छक्के जमाए, टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज हुआ.
फ़ाइनल में समीर के 50 गेंदों पर 84 रनों की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स की टीम टूर्नामेंट जीत गई.
जब सीएसके और जीटी के बीच लगी थी ख़रीदने की होड़इस शानदार प्रदर्शन ने समीर रिज़वी की ओर आईपीएल स्काउट्स का ध्यान खींचा और दिसंबर 2023 में आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में उन पर बोली लगी.
रिज़वी ने मिडिल ऑर्डर में आकर अपनी बिग हिटिंग से ऐसी साख बनाई थी कि बोली के दौरान गुजरात टाइटंस (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच उन्हें ख़रीदने की होड़ मच गई.
एक दूसरे से बेहतर बोली लगाने की दौड़ में केवल 20 लाख रुपये का समीर का बेस प्राइस बढ़कर 8.4 करोड़ पर पहुंच गया और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

आईपीएल में रिज़वी को पहली बार बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ मिला. सामने राशिद ख़ान गेंदबाज़ी कर रहे थे और रिज़वी ने पहली गेंद पर ही छक्का जमा दिया. इसी ओवर में उन्होंने एक और छक्का जमाया.
हालांकि, अपनी पहली पारी में 233.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले रिज़वी आईपीएल 2024 में केवल 51 रन ही बना सके और सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं किया.
फिर आईपीएल 2025 की बोली में रिज़वी को महज़ 95 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा.
बीती रात जब वो पिच पर आए तो 12 के औसत से 120 से अधिक रन जीतने के लिए चाहिए थे.
विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने वाले रिज़वी ने शुरुआत पूरे संयम के साथ की.
फिर हाथ खोलने शुरू किए, एक-एक कर पांच छक्के जमाए और अंत तक पिच पर डटे रहे. 20वें ओवर में छक्का जमाकर ही उन्होंने टीम को जीत दिलाई.
रिज़वी ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 39 रन बनाए थे.
'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बनने के बाद क्या बोले समीर रिज़वी?
इस मैच से पहले तक रिज़वी आईपीएल के 12 मैचों की आठ पारियों में केवल 114 रन ही बना सके थे.
मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' लेते हुए उन्होंने कहा, "मैं पिछले दो-तीन महीनों से अपनी बल्लेबाज़ी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. लेकिन मुझे यह यकीन नहीं था कि मैं अच्छा करूंगा, लेकिन अब इस इनिंग के बाद मुझे आगे अच्छा करने का भरोसा हो गया है."
अपनी मैच जिताऊ पारी पर समीर बोले, "जब मैं बल्लेबाज़ी करने गया तब जीत के लिए 120 से अधिक रन चाहिए थे. ये मुझे दिख रहा था कि विकेट अच्छी है. सेट होने के लिए मैंने 4-5 गेंदें लीं और फिर अपने शॉट्स खेले."
पॉइंट टेबल की टॉप- 2 टीम की तलाश जारीपंजाब किंग्स हार गई और पॉइंट टेबल के टॉप-2 में बने रहने की उसकी संभावनाओं को झटका लगा. फिलहाल वो नंबर-2 पर बरकरार है. लेकिन अब उसे टॉप-2 में बने रहने के लिए मुंबई को हराना ही होगा.
पिछले तीन दिनों में पंजाब ऐसी तीसरी टीम बनी जो प्लेऑफ़ में तो पहुंच चुकी है, पर प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी टीमों से अपने मुक़ाबले हार गई.
पंजाब से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइज़र्स हैदराबाद ने हराया, जबकि गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंटस ने हरा दिया.
अब आज गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स से मुक़ाबला करेगी. गुजरात की टीम फिलहाल 18 अंकों के साथ नंबर-1 पर काबिज़ है. अगर वो चेन्नई को हराने में कामयाब रही तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और वो टेबल टॉपर हो जाएगी.
वहीं गुजरात टाइटंस के हारने की स्थिति में उसका टॉप-2 में बने रहना अन्य टीमों के लीग मैचों के निर्णय पर निर्भर रहेगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
बॉडी डिटॉक्स से डाइजेशन तक, रहेगा एकदम परफेक्ट अगर रोजाना सुबह गुनगुने पानी में पी लिया सेल्टिक नमक
करण जौहर का 53वां जन्मदिन: फिल्मी सफर और शानदार लाइफस्टाइल
पाकिस्तान आतंकवाद का नासूर, वैश्विक पटल पर बताएंगे सच्चाई : रविशंकर प्रसाद
'मिस्टर इंडिया' के 38 साल पूरे, वर्धन पुरी ने साझा किए दादा 'मोगैंबो' के राज
उनकी बात कीजिए जो EMI चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे... दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंची भारत की इकोनॉमी तो कांग्रेस ने सरकार को घेरा