श्रीगंगानगर एसजीएसटी विभाग ने ऐसी बीस फर्जी फर्मों का खुलासा कर 2.6 करोड़ रुपए की कर चोरी उजागर की है। साथ ही इन फर्मों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा भी की गई है। अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) रमेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ फर्मों में अचानक टर्नओवर बढ़ गया। ऐसी फर्मों की सूची तैयार कर पोर्टल पर डेटा एनालिसिस किया गया। इसके बाद फर्मों का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन में वह फर्म अस्तित्व में ही नहीं पाई गई। इन फर्मों ने फर्जी बिल जारी करने के लिए श्रीगंगानगर के अलावा पदमपुर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ में भी फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन करवा रखा था।
फर्म संचालक पंजाब-हरियाणा व अन्य राज्यों के थे, लेकिन लीज एग्रीमेंट दिखाकर कागजों पर स्थानीय पता बना रखा था। अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) शर्मा ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर कई फर्मों ने बड़ा कारोबार होने का दावा कर रखा था। विभागीय अधिकारियों की टीम जब संबंधित स्थानों पर भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची तो पूरी कहानी सामने आई। वहां खाली प्लॉट मिले, जहां कई फर्मों ने अपना कारोबार दर्शाया हुआ था। यह देख विभाग की टीम हैरान रह गई। इसके बाद जब अन्य फर्मों के पते पर बताए गए कारोबार स्थल की जांच की गई तो वहां खेत ही खेत मिले। मकान मालिक के नाम के बारे में पूछताछ की तो बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का पता चला। शर्मा ने बताया कि खास बात यह रही कि इन फर्मों ने अलग-अलग आधार कार्ड व पैन कार्ड पर फर्जी लीज एग्रीमेंट तैयार कर नया रजिस्ट्रेशन करा रखा था।
इन राज्यों की फर्मों को बिल जारी कर टैक्स की चोरी
एसजीएसटी विभाग ने जिन फर्जी फर्मों का पर्दाफाश किया है। उनमें से ज्यादातर ने ऑयल मिल, फर्नीचर, लोहे के सामान, फर्नीचर, कबाड़ के सामान की खरीद-फरोख्त का कारोबार दर्शाया हुआ था। इन फर्मों का डाटा खंगाला तो पता चला कि राज्य से बाहर आईटीसी पास कराई गई थी। राजस्थान से बाहर पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र व तमिलनाडु की फर्मों को बिल जारी कर आईटीसी का लाभ दिया गया। इन फर्मों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिन राज्यों में आईटीसी पास की गई थी, वहां के अधिकारियों को पत्र जारी कर इन फर्मों का पंजीकरण तिथि से ही निरस्त करने की संस्तुति की गई है, ताकि इन फर्मों का पंजीकरण तत्काल निरस्त किया जा सके।
You may also like
डेडलाइन सोमवार : शिक्षामंत्री से नहीं हुई मुलाकात तो आंदोलन तेज करेंगे बर्खास्त शिक्षक
डब्ल्यूबीएसएससी की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में केवल एक सप्ताह बाकी, सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा का दबाव
कार ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी काे मारी टक्कर, चालक गंभीर
स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर टैरिफ के खिलाफ भारत की 'जवाबी कार्रवाई' से अमेरिका नाराज, विश्व व्यापार संगठन में दर्ज कराई शिकायत
Israel-Hamas: गाजा में भूखमरी से मर रहे लोग, राहत सामग्री वाले ट्रको को लूटा, हवाई हमलों में 71 लोगों की मौत