Next Story
Newszop

PM Modi के दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए अलर्ट मोड पर बीकानेर की मेडिकल टीम, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए खास निर्देश

Send Push

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बुधवार (21 मई) को चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे के मद्देनजर किए गए निरीक्षण के दौरान चिकित्सा मंत्री ने पलाना में सभा स्थल पर चिकित्सा व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले प्रमुख शासन सचिव ने पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद हृदय चिकित्सालय, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देशनोक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी अस्पतालों में हीट वेव प्रबंधन को देखा तथा हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने से संबंधित सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

पलाना में जनसभा स्थल के पास बनाया गया अस्थाई अस्पताल
चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने पलाना में जनसभा स्थल के पास स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा वहां सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखा। चिकित्सा मंत्री ने उपलब्ध बेड, उपकरण, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आईवी फ्लूइड, आईवी सेट, ओआरएस एवं हीटवेव प्रबंधन के लिए आवश्यक अन्य दवाओं की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बेड की संख्या बढ़ाने तथा पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ तैनात करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक स्थल के निकट सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। 

इससे पहले राठौड़ ने निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा के साथ हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवैस्कुलर सेंटर की गहन हृदय देखभाल इकाई में आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया। साथ ही कार्डियक इमरजेंसी, एसीसीयू-2 में दी गई चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान प्रभारी डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा ने कार्डियक अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान राठौड़ ने कंटीजेंसी रूम का भी दौरा किया। साथ ही उन्होंने कैथ लैब एवं प्रस्तावित दो नई कैथ लैब का भी अवलोकन किया।

Loving Newspoint? Download the app now