भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपकारागार में मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब जेलर ओमप्रकाश लेगा शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने लगा और ड्यूटी पर तैनात प्रहरी से हाथापाई कर डाली। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेलर नशे में धुत, अर्धनग्न अवस्था में डगमगाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में वे गाली-गलौज करते और प्रहरी की कॉलर पकड़कर झिंझोड़ते नजर आते हैं। इस प्रकरण ने जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर धारा 323 व 341 के अंर्तगत मामला पंजीबद्व कर लिया है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। जेलर ओमप्रकाश अपने सरकारी क्वार्टर में शराब का सेवन कर रहे थे। नशा चढ़ने के बाद उनकी चाल-ढाल बिगड़ने लगी और थोड़ी देर में वे आपा खो बैठे। पहले उन्होंने जेल स्टाफ से बहस शुरू की, जिसके बाद उन्होंने एक प्रहरी पर हमला कर दिया। जेलर ने प्रहरी को थप्पड़ मारे और उसकी कॉलर पकड़कर जोर-जोर से झिंझोड़ा। स्टाफ ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत जेलर किसी की सुनने को तैयार नहीं था। मामला बढ़ता देख जेलकर्मियों ने तुरंत जहाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजकुमार नायक पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही जेलर बदहवास हालत में गाली-गलौज करता रहा। पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद उसे नियंत्रित किया और हिरासत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर भेजा, जहां मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में अल्कोहल लेवल काफी अधिक पाया।
पुलिस जब उसे अस्पताल ले गई तो वहां भी जेलर ने उत्पात मचाया। नशे की हालत में वह अर्धनग्न अवस्था में ही पुलिसकर्मियों पर चिल्लाने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा। अस्पताल परिसर में मौजूद मरीज और चिकित्सा स्टाफ इस दृश्य को देखकर हतप्रभ रह गए। कई लोगों ने इस दौरान वीडियो भी बनाया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जेलर ओमप्रकाश लेगा पिछले तीन वर्षों से जहाजपुर उपकारागार में पदस्थापित हैं और मूल रूप से डूंगरपुर जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद जेल विभाग ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने की तैयारी शुरू कर दी है तथा उच्चाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है। जिला पुलिस और जेल प्रशासन दोनों इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और प्राप्त शिकायतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेल प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि निलंबन के साथ ही विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी।
जेल प्रहरी मोहनलाल ने बताया कि वह ड्यूटी आफ होने पर हाथ पैर धो रहा था। जेलर आए और उससे पूछा कि तुम कौन हो। उसने बताया कि वो जेल प्रहरी है तो उसके साथ धक्का मुक्की प्रारंभ कर दी। उस पर डंबल से भी वार किया। किसी तरह से खुद को बचाया। जेलर ने उसे पकड़ कर चारपाई पर डालकर गला दबाने का प्रयास भी किया। स्टाफ ने बीच बचाव किया। जेल प्रहरी के अनुसार आये दिन जेलर शराब पीने का आदी है। अभ्रदता भी करता था। जेल की बदनामी न हो इसके लिए शिकायत नहीं की। अब हद पार होने पर कार्रवाई की। जहाजपुर जेल में जेलर का वर्ष 2022 से पद रिक्त है। हवलदार ओमप्रकाश के पास ही जेलर का चार्ज है।
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो एकदम डॉल जैसी





