मुंबई। दादर पश्चिम में वीर कोतवाल उद्यान के पास बीती रात बेस्ट बस और टेम्पो ट्रैवलर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस घटना में चारों घायलों का इलाज सायन अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिसकर्मी ने सोमवार को बताया कि दादर में वीर कोतवाल उद्यान के पास दादर टीटी से शिवाजी पार्क की ओर आ रहा एक टेम्पो ट्रैवलर (20-सीटर) नियंत्रण खो बैठा और चलती बेस्ट बस के आगे-दाहिने हिस्से से टकरा गया। टक्कर के कारण बस बाईं ओर फिसल गई और बस स्टॉप पर खड़े पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए । इन सभी को तत्काल सायन अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने शहाबुद्दीन (37) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल अशोक पडाले (30), रोहित अशोक पडाले (33), अक्षय अशोक पडाले (25) और विद्या राहुल मोटे (28) का इलाज जारी है। इस घटना में बेस्ट बस का अगला दाहिना टायर फट गया और टक्कर के कारण उसकी विंडस्क्रीन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। शिवाजी पार्क पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जबकि बस को आरटीओ निरीक्षण के लिए सोमवार को वडाला डिपो ले जाया गया है। यहां बस की जांच की जा रही है।
You may also like
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला,` 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से` किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन