
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा।
श्री गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने सोमवार को बताया कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर को प्रात: 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी?। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी।
You may also like
क्या युवा पीढ़ी भूल रही है राज कपूर और गुरु दत्त को? सुभाष घई ने उठाया सवाल
31 अक्टूबर को रिलीज हो रही द ताज स्टोरी में ताजमहल से निकलते दिखाए गए शिवजी, अब परेश रावल ने दी सफाई
चैतन्यानंद ने लड़कियों को झांसा देकर एयर होस्टेस बनाने का किया था वादा : दिल्ली पुलिस
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने जारी किए 2025 के प्रवेश पत्र
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी टी20 लीग्स के लिए खिलाड़ियों की NOC पर लगाई रोक, पढ़ें बड़ी खबर